पति Virat Kohli से कपड़े उधार मांगकर पहनती हैं Anushka Sharma, बताया कैसा होता है उनका रिएक्शन

HomeCinema

पति Virat Kohli से कपड़े उधार मांगकर पहनती हैं Anushka Sharma, बताया कैसा होता है उनका रिएक्शन

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2021 की शुरुआत में एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी काफ

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलकर भावुक हुए भोजपुरी स्टार, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात bhojpuri Khesari lal yadav attain sushant singh rajput home meet famliy
सोनू निगम का सनसनीखेज खुलासा, म्यूजिक माफिया का लिया नाम | Sonu Nigam makes sensational allegation on Bhushan Kumar, exposes music mafia by naming them, see video
कोरोना से गुस्ताखी:सड़क किनारे आम खरीदने फराह खान ने हटा दिया मास्क, यूजर्स बोले-कॉमन सेंस बेच के आम खरीद लिए क्या

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2021 की शुरुआत में एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने पति के कपड़े उधार लेकर पहनती हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि वो ऐसा क्यों करती हैं। स्टाइल को लेकर किया गया था सवाल…

एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा से उनके और विराट कोहली के स्टाइल के बारे में सवाल किया गया था। दरअसल, इस कपल को अक्सर ट्रेंड करने वाले ड्रेस में देखा जाता है, इसलिए उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी विराट कोहली के कपड़े पहने हैं।

अनुष्का शर्मा ने बताया था कि ‘वो अक्सर अपने पतिदेव की अलमारी से कपड़े उधार ले लेती हैं, ज्यादातर टी शर्ट और सामान, कभी-कभी वो उनकी जैकेट ले लेती हैं और कभी इसलिए ऐसा करती हैं कि क्योंकि उन्हें पसंद है कि वो उनके कपड़े पहनें।’