आदिपुरुष मूवी के सेट पर साजिश के तहत लगाई गई आग? करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

HomeCinema

आदिपुरुष मूवी के सेट पर साजिश के तहत लगाई गई आग? करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

आदिपुरुष मूवी की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर पहले ही दिन आग लगने की घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में ल

आयु्ष्मान खुराना का बड़ा खुलासा, करण जौहर की कंपनी ने किया था रिजेक्ट | Viral: Ayushmann Khurrana uncovered Karan Johar’s Dharma Manufacturing rejected him as an outsider
कंगना रनौत को जावेद अख्तर ने सुसाइड के लिए उकसाया था | Apologise to Hrithik else you’ll commit suicide Javed Akhtar provoked Kangana Ranaut
राकेश रोशन बोले- ऋषि कपूर की थी ख्वाहिश एक फिल्म में साथ काम करें रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन

आदिपुरुष मूवी की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर पहले ही दिन आग लगने की घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में लगी इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म सेट को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इस बीच कुछ सूत्रों ने आग लगने की घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है। SpotboyE ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि आखिर पहले दिन फिल्म सेट पर आग कैसे लग सकती है, जबकि पूरी सावधानी बरती गई थी। यह हैरानी भरा है। फिल्म यूनिट के एक सदस्य ने कहा कि इसमें कोई साजिश नजर आती है।

सूत्रों का कहना है कि किसी भी अनहोनी को लेकर सावधानी के सारे उपाय किए गए थे। फिर कैसे आग लग गई? फिल्म को लेकर सैफ अली खान के एक बयान पर उठे विवाद के चलते भी तमाम आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। सैफ अली खान ने कहा था कि इस मूवी में रावण के मानवीय पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।

उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया था, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी और बयान वापस ले लिया था। फिल्म के आधिकारिक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है, ‘आज आदिपुरुष मूवी के सेट पर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। शुक्र है कि सभी सुरक्षित और बेहतर हैं। मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के सपोर्ट के लिए हम धन्यवाद देते हैं।’