कभी बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कान से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज 35 साल की हो गई हैं. आयशा आज फिल्मों से भले ही दूर हो
कभी बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कान से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज 35 साल की हो गई हैं. आयशा आज फिल्मों से भले ही दूर हो चुकी हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो आज भी अपने फैंस का मनोरंजन करती हैं.
अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ी पहचान बनाने वाली आयशा (Ayesha Takia) का जन्म 10 अप्रैल 1986 को हुआ था. आयशा ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कुछ ही दिन में आयशा को एक मिल्क ब्रांड ने अपना ब्रांड अंबेसडर बना लिया. 15 साल की उम्र में ही आयशा को बॉलीवुड से पहली फिल्म का ऑफर मिल गया. यह फिल्म थी ‘सोचा ना था’
एक्ट्रेस (Ayesha Takia Lesser known facts) इस फिल्म में अभय देओल (Abhay Deol) के अपोजिट थीं लेकिन इस फिल्म को बनाने में तीन साल लग गए. इससे पहले आयशा को दूसरी फिल्म ‘टार्जन’ मिल गई और वह पहली फिल्म से पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.
आयशा (Ayesha Takia Photo) की इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और वत्सल सेठ नजर आए थे लेकिन एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया और अपनी पहली ही फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से नवाजा गया. उसके बाद आयशा को लगातार कई फिल्में मिलती चली गईं.