11 साल की उम्र में मॉडलिंग और 16 साल की उम्र में शादी, ऐसी थी बॉलीवुड की मोना डार्लिंग यानि एक्ट्रेस Bindu की लाइफ

HomeLife Style

11 साल की उम्र में मॉडलिंग और 16 साल की उम्र में शादी, ऐसी थी बॉलीवुड की मोना डार्लिंग यानि एक्ट्रेस Bindu की लाइफ

इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस रही हैं जो मुख्य नायिका के तौर पर तो खुद को स्थापित नहीं कर सकीं. लेकिन उनके टैलेंट ने उन्हें एक ऐसा मुकाम जरुर दिलाया ज

महज 20 साल की उम्र में सैफ अली खान ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से की थी शादी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूट गया था रिश्ता
Johnny Lever सड़कों पर पेन बेचते थे,जाने इनके जीवन से जुडी खास बातें
Sunny Leone ने मुंबई में खरीदा शानदार घर, आशियाने की कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस रही हैं जो मुख्य नायिका के तौर पर तो खुद को स्थापित नहीं कर सकीं. लेकिन उनके टैलेंट ने उन्हें एक ऐसा मुकाम जरुर दिलाया जिससे वो किसी लीड एक्ट्रेस से कम भी नहीं रहीं. उन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं बिंदू(Bindu). जिन्होंने अब तक सैंकड़ों फिल्मों में काम किया है. इन्हें काम का कितना अनुभव है ये इस बात से ही पता चल जाता है कि इन्होंने 11 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी. दरअसल, बिंदू(Bindu) की फिजिक ऐसी थी कि वो भले ही 11 साल की थीं लेकिन लगती थीं 16 साल की. इसलिए उन्हें काफी जल्दी ही मॉडलिंग का ऑफर मिल गया था.

वहीं वो एक्ट्रेस भी मजबूरियों के चलते बनीं. दरअसल उनके पिता का निधन तब हुआ था जब बिंदू काफी छोटी थीं लेकिन वो घर में सबसे बड़ी थीं लिहाज़ा उन पर ही सारी जिम्मेदारियां आ टिकीं. ऐसे में जब उन्हें मॉडलिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने वो मौका छोड़ा नहीं. बल्कि उसे अपना लिया. धीरे धीरे वो मॉडलिंग से फिल्मों में आ गईं.

वहीं बिंदू के जीवन में हर चीज़ जल्दी हुई. जहां करियर की शुरुआत जल्दी हुई तो वहीं उनकी शादी भी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी. उस वक्त बिंदू स्कूल में ही थीं. तभी वो बिजनेसमैन चंपक जावेरी से मिलीं. दोनों की मुलाकात के बाद चंपक उन्हें पसंद करने लगे थे लेकिन बिंदू हर बार उन्हें लटकाती रहीं. आखिरकार उनके दिल में भी चंपक ने जगह बनाई और दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी का फैसला ले लिया. वहीं उनका असल करियर भी शादी के बाद ही शुरु हुआ था. उन्हें दमदार फिल्मों के रोल ऑफर हुए. और वो देखते ही देखते स्टारडम की सीढियां चढ़ गईं.