सारा अली खान एयरपोर्ट से आ रही थीं बाहर, तभी शख्स करीब आया और.

HomeCinema

सारा अली खान एयरपोर्ट से आ रही थीं बाहर, तभी शख्स करीब आया और.

अपने चुलबुल अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह

कंगना रनौत को जावेद अख्तर ने सुसाइड के लिए उकसाया था | Apologise to Hrithik else you’ll commit suicide Javed Akhtar provoked Kangana Ranaut
साधारण महिला, सियासी दांवपेच और सीएम की कुर्सी, दमदार अभिनय से ‘महारानी’ बनीं हुमा कुरैशी
सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया रिएक्शन | Shatrughan Sinha Speaks About Sushant Singh Rajput Suicide And Nepotism

अपने चुलबुल अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह परिवार के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में हमेशा हंसने-खिलखिलाने वाली सारा का गुस्सा लोगों के सामने आया. सारा को गुस्सा तब आया जब वह एयरपोर्ट से बाहर आ रही थीं और इस दौरान एक शख्स उनके पास आया और अपना मास्क उतारकर सेल्फी लेना गया. ये देख सारा से रहा नहीं गया और गुस्से (Sara Ali Khan Became Angry) में आया दो-चार बातें सुना डालीं.

दरअसल, सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में एयरपोर्ट से से बाहर आ रही थीं. इस दौरान उन्होंने फेस शील्ड और मास्क लगाया हुआ था. जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर पहुंचीं, तभी एक शख्स उनके पास पहुंचा और मास्क उतारकर सेल्फी लेने लगा. उस शख्स का इस हरकत पर सारा आग बबूला हो गई और उन्होंने उससे कह डाला ‘ये क्या कर रहे हो?’.

इसके बाद हाथ जोड़कर वह खड़े सभी लोगों को समझाने लगीं कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ये कहते हुए सारा पैप्स को थैंक्यू करते हुए अपनी कार में बैठ गईं.