सम्राट लेगा चौहान हाउस में एंट्री, व‍िराट और सई को करेगा अलग!

HomeTelevision

सम्राट लेगा चौहान हाउस में एंट्री, व‍िराट और सई को करेगा अलग!

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum hai kisikey pyaar mein) एक बार फिर से बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में सई और विराट पाखी

सवाई भाट के साथ गाना गाते हुए हिल गए सोनू कक्कड़ के सुर, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल
घर छोड़कर जाने के बाद सई का होगा एक्सीडेंट, विराट को लगेगा सदमा
Taarak Mehta…के Popatlal की शादी पर बनेगी फिल्म? फैंस ने दिखाया पोस्टर

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum hai kisikey pyaar mein) एक बार फिर से बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में सई और विराट पाखी को बड़ा झटका देने वाले हैं जिससे पाखी के अरमानों पर पानी फिर सकता है.

अब गुम है किसी के प्यार में (Ghum hai kisikey pyaar mein) की कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है जिससे शो में हाई वोल्टेज ड्रामा का माहौल रहेगा. दरअसल सम्राट का किरदार निभाने वाले एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह की वापसी होने वाली है, कहा जा रहा है कि अब सम्राट विराट के लिए मुश्किलें पैदा करने वाला है.

सम्राट की वापसी होने वाली है. सबको लगेगा कि सम्राट विराट और सई के प्यार की सुरक्षा करेगा. मगर, चव्हाण परिवार में कदम रखते ही सम्राट सभी के सामने हैरान कर देना वाला फैसला लेगा. सम्राट यह ऐलान करेगा की वह पत्रलेखा को तलाक देने वाला है. इतना ही नहीं सम्राट विराट को अपनी शादी की अंगूठी देते समय पाखी की जिम्मेदारी भी सौंपेगा. सम्राट की वापसी से विराट के सामने सई और पाखी में से किसी एक को चुनने की नौबत आने वाली है.