वेलवेट बिकिनी में श्रद्धा कपूर ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, कीमत 25 हजार रुपये

HomeFashion

वेलवेट बिकिनी में श्रद्धा कपूर ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, कीमत 25 हजार रुपये

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग से तो दिल जीतती ही हैं, इसके अलावा उनका फैशन सैंस भी हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाता है. ऐसा कम ही देखने को मिल

आरती सिंह को ट्रोल्स की नहीं परवाह, फिर ग्लैमरस PHOTOS शेयर कर बटोर रहीं सुर्खियां
माधुरी दीक्षित की लहंगे में देखते ही बन रही खूबसूरती, 53 की उम्र में लग रहीं 25 की
Comedy All the Time Jokes – आजकल के बच्चों से

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग से तो दिल जीतती ही हैं, इसके अलावा उनका फैशन सैंस भी हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाता है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है श्रद्धा कोई फोटो शेयर करे और वो चर्चा का विषय ना बने.

ऐसे में इस समय श्रद्धा कपूर की एक बिकनी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. उस फोटो में एक्ट्रेस ने रेड कलर की बिकिनी फ्लॉन्ट की है. उस वेलवेट बिकिनी में एक्ट्रेस का लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

अब जितनी शानदार श्रद्धा लग रही हैं, उस बिकिनी की कीमत भी उतनी ज्यादा है. बताया गया है कि ये रेड वेलवेट बिकिनी 25 हजार रुपये की है. जी हां, इस खूबसूरत बिकिनी की इतनी कीमत है.

वायरल फोटो में श्रद्धा ने रेड बिकिनी के साथ हूप इयरिंग पेयर की हैं. उनका वो सिंपल लुक सभी को इंप्रेस कर गया है. आंखों पर लगा उनका कूल चश्मा भी आउटफिट के लिहाज से परफेक्ट कहा जाएगा.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा का फैशन सैंस ट्रेंड किया हो. एक्ट्रेस की हर बोल्ड फोटो लंबे समय तक ट्रेंड भी की है और एक्ट्रेस के फैशन सैंस की जमकर तारीफ भी की गई है.