प्रियंका चोपड़ा नहीं ये एक्ट्रेस थीं ‘कृष’ की पहली पसंद, इस वजह से छोड़ा रोल

HomeCinema

प्रियंका चोपड़ा नहीं ये एक्ट्रेस थीं ‘कृष’ की पहली पसंद, इस वजह से छोड़ा रोल

फिल्ममेकर राकेश रोशन की फिल्म 'कृष' ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मायने बदले. रोमांटिक ड्रामा और कॉमेडी की सीमाओं को पार कर इस फिल्म ने फिल्मी दुनिया को

ओलिव ग्रीन ड्रेस में सारा अली खान ने खींचा सबका ध्यान, फैंस कर रहे हैं तारीफ
रिया चक्रवर्ती के बाद सुशांत सिंह राजपूत के इस करीबी दोस्त को पुलिस ने बुलाया Sushant singh rajput’s Dying- Mumbai Police information Sushant buddy Siddharth Pitani assertion
अभिनेत्री सुष्मिता की भाभी को भारी पड़ा फोटो शेयर करना,

फिल्ममेकर राकेश रोशन की फिल्म ‘कृष’ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मायने बदले. रोमांटिक ड्रामा और कॉमेडी की सीमाओं को पार कर इस फिल्म ने फिल्मी दुनिया को एक अलग आइडिया दिया. अलग स्टोरीलाइन दी. ऑडियंस और डायरेक्टर्स के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय रही. उन्हें सुपरहीरो फिल्म बनाने का आइडिया दिया. इस सीरीज में ‘रा वन’ और ‘द्रोणा’ जैसी फिल्में शामिल हुईं. ‘कृष’ में प्रियंका चोपड़ा जोनस और ऋतिक रोशन के बीच जो रोमांस नजर आया, वह काफी अच्छी तरह दिखाया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए अमृता राव को चुना गया था, बाद में जिन्हें प्रियंका ने रिप्लेस किया?

एक्ट्रेस अमृता राव ने इस फिल्म से खुद को पीछे कर लेने का फैसला क्यों लिया था? अमृता ने कहा कि ऋतिक और मैंने एक फोटोशूट किया था. उस दौरान हम दोनों की केमिस्ट्री मिसिंग थी. मैं उनके सामने बहुत यंग नजर आ रही थी. मेरे अंदर उस फिल्म को छोड़ने को लेकर कोई बुरी भावना नहीं, बस मैं यह जानती हूं कि आपकी डेस्टिनी लिखी होती है.

अमृता सिंह ऑनस्क्रीन इस सुपरहीरो संग रोमांस करना जरूर मिस कर गई हों, लेकिन इंडस्ट्री में इनके बाकी रोल्स काफी दमदार नजर आए हैं. फिल्म ‘मैं हूं न’ में संजना बक्शी और फिल्म ‘विवाह’ में पूनम का किरदार बहुत पसंद किया गया.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस समय अमृता राव पेरेंट फेज एन्जॉय कर रही हैं. इन्होंने आरजे अनमोल के साथ शादी रचाई है. वहीं, राकेश रोशन इस समय फिल्म ‘कृष 4’ बनाने की प्लानिंग में लगे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट बीच में ही रुक गया.