पहली फिल्म से हिट हुईं अमीषा पटेल को नहीं मिली लोकप्रियता, स्टारडम देखने से पहले ही करियर हुआ धड़ाम

HomeLife Style

पहली फिल्म से हिट हुईं अमीषा पटेल को नहीं मिली लोकप्रियता, स्टारडम देखने से पहले ही करियर हुआ धड़ाम

अमीषा पटेल का नाम ऐसी हीरोइनों में शुमार है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से की थी। इस साल अमीषा अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। अमी

Shweta Tiwari के घर की रौनक देख चौंधिया जाएंगी आंखें, अंदर से दिखता है बेहद खूबसरत !
Kishore Kumar की रही हैं चार पत्नियां, एक के लिए तो हिंदू से मुसलमान बन गए थे…चौथी बीवी उम्र में 21 साल छोटी
Indian Idol विनर Salman Ali ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, मदर्स डे पर मां को दिया अनमोल गिफ्ट

अमीषा पटेल का नाम ऐसी हीरोइनों में शुमार है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से की थी। इस साल अमीषा अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। अमीषा का जन्म 9 जून 1976 मुंबई में हुआ था। गुजराती परिवार में जन्मीं अमीषा ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अमीषा को इस फिल्म में रोल अपने पिता की वजह से मिला था। इस फिल्म के हिट होने के बाद साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर’ ने सच में गदर मचा दी थी। फिल्म में अमीषा ने सनी देओल के साथ अमीषा ने बेहतरीन काम किया था। इस फिल्म के लिए अमीषा को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

साल 2002 में अमीषा ने बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘हमराज’ में काम किया। यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी। लगातार तीन हिट फिल्में देने के बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ कि अमीषा का करियर डूबता चला गया। अमीषा पटेल ने  अपने लंबे करियर में 40 से अधिक फिल्में की हैं बावजूद इसके करियर का ग्राफ ढलता चला गया। आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें .

अमीषा शायद पहली ऐसी एक्ट्रेस रही हों, जिन्हें अपनी पहली दो फिल्मों से वो स्टारडम मिला जो कई अभिनेत्रियों को अपने पूरे करियर में नसीब नहीं होता है। अब अमीषा फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं। हालांकि अमीषा बॉलीवुड में वापसी की कोशिश जरूर कर रही हैं लेकिन उन्हें सही प्लैटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है। डायरेक्टर भी उन्हें सेकंड लीड या साइड रोल के तौर पर साइन करते हैं।

अमीषा ने साल 2005 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘मंगल पांडे’ में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। साल 2007 में अमीषा ने ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ में बेहतरीन अदाकारी की। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद अमीषा ने भूलभुलैया और रेस 2 जैसी हिट फिल्मों में काम किया लेकिन साइड रोल की वजह से अमीषा को खास पहचान नहीं मिल पाई। आखिरी बार वो फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आई थीं। इसके अलावा वो बिग बॉस के 13वें सीजन में मालकिन बनकर भी दिखाई दी थीं।

जब हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिला तो अमीषा ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। हालांकि सफलता उन्हें वहां भी नहीं मिली। अमीषा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी अपनी मां और पापा से बिल्कुल नहीं बनती है। उनके बीच प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। अमीषा ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था। अमीषा की मानें तो उनके पिता उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं।