नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन का हुआ इंतकाल ,कैसर से लड़ रहीं थी जिंदगी की जंग

HomeCinema

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन का हुआ इंतकाल ,कैसर से लड़ रहीं थी जिंदगी की जंग

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन का हुआ इंतकाल ,कैसर से लड़ रहीं थी जिंदगी की जंग सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा

Kareena Kapoor Khan को इंडस्ट्री में 21 साल पूरे, कहा- अभी 21 साल और काम करने के लिए तैयार
hyderabad encounter पर आई बॉलीवुड की प्रतिक्रिया बोला 
रणबीर कपूर की ऑस्कर नॉमिनेटेड ‘कर्मा’ समेत, ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स पर फिल्माई गईं बेहतरीन शॉर्ट फिल्में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन का हुआ इंतकाल ,कैसर से लड़ रहीं थी जिंदगी की जंग

सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा तमशी ने 7 दिसम्बर को पुणे के एक अस्पताल में आखिरी साँस ली। वह केवल 26 वर्ष की थी और पिछले कई सालों से कैंसर से जंग लड़ रहीं थी।पिछले साल नवाज ने उनकी बहन की कैंसर पीड़ित होने की जानकारी सोशल मिडिया के जरिये दी थी।

नवाज के छोटे भाई अयाजुद्दीन ने बताया की तमशी को 18 वर्ष की आयु में उनके ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता लगा था। नवाज के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी तमशी का शव पुणे अस्पताल से लेकर उनके पैतृक गांव बुढ़ाना पहुचे जहां उनका पूरा परिवार मौजूद था।

नवाज के अलावा उनके दो भाई डिरेक्टर शमास और एडवोकेट हाजी अलमाजुद्दीन सिद्दीकी भी गांव पहुच गए। सत्रों के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे सायमा को बुढाना में ही सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। बहन के इंतकाल के वक़्त नवाज अमेरिका में थे। और बहन के मौत की वजह से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।