दूसरे बेटे के चेहरे से नहीं हटती Kareena Kapoor की नज़र, फोटो शेयर कर खुद किया खुलासा

HomeCinema

दूसरे बेटे के चेहरे से नहीं हटती Kareena Kapoor की नज़र, फोटो शेयर कर खुद किया खुलासा

करीना अक्सर अपने और न्यूबॉर्न बेबी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि, इन फोटोज की ख़ास बात यह होती है कि इसमें बेबी की शक्ल करीना कभी

दकियानूसी मानसिकता पर सीधा प्रहार है महिलाओं के हित में आवाज उठाती ये बॉलीवुड फिल्में
सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं किया था सुसाइड | loopholes which show sushant singh rajput dint die by suicide
The Empire में ख़तरनाक योद्धा के लुक में दिखेंगे डीनो मोरिया- सिंहासन ख़ुद नहीं मिलता, छीनना पड़ता है!

करीना अक्सर अपने और न्यूबॉर्न बेबी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि, इन फोटोज की ख़ास बात यह होती है कि इसमें बेबी की शक्ल करीना कभी नहीं दिखातीं.

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने पिछले महीने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही सैफ और करीना लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. करीना अक्सर अपने और न्यूबॉर्न बेबी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि, इन फोटोज की ख़ास बात यह होती है कि इसमें बेबी की शक्ल करीना कभी नहीं दिखातीं.

हाल ही में करीना कपूर ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में करीना ने न्यूबॉर्न बेबी को तो नहीं दिखाया लेकिन एक कैप्शन ज़रूर लिखा है जो कुछ इस प्रकार है, ‘उसे एक टक देखे बिना नहीं रह सकती’. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में करीना नीचे की ओर अपने न्यूबॉर्न बेबी को देख रहीं हैं. इस दौरान करीना काफी रिलैक्स नज़र आ रहीं हैं.

करीना द्वारा न्यूबॉर्न बेबी का यह फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो पर मात्र एक घंटे के अन्दर ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं वहीं इस पर 1500 से अधिक कमेंट्स भी हैं. आपको बता दें कि सैफ करीना ने फिलहाल अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम नहीं रखा है. करीना की मानें तो उनके पहले बेटे तैमूर के नाम पर मचे हल्ले के बाद उन्होंने और सैफ ने यह डिसाइड किया है कि अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम लास्ट मिनट पर सोचेंगे और यह सबके लिए सरप्राइज होगा.