डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी की शादी:जयपुर में बॉर्डर मूवी की कास्ट का जमावड़ा, सुनील शेट्‌टी, अनु मलिक समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे

HomeCinema

डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी की शादी:जयपुर में बॉर्डर मूवी की कास्ट का जमावड़ा, सुनील शेट्‌टी, अनु मलिक समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे

बॉलीवुड डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि की शादी जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में होनी है। 6 और 7 मार्च को होने वाले वेडिंग प्रोग्राम्स की तैयारी शुरू

Sara Ali Khan की लव- स्टोरी पर मां अमृता सिंह ने लगाया Full Stop, बोली – अभी उसे करियर पर ध्यान देना चाहिए
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में है उनका पालतू कुत्ता, वीडियो वायरल | Sushant Singh Rajput’s pet canine devastated, heartbroken with actor’s demise, video viral
‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म कर अर्जुन रामपाल ने खोली शैंपेन की बॉटल, कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि की शादी जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में होनी है। 6 और 7 मार्च को होने वाले वेडिंग प्रोग्राम्स की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचे। दोपहर 1 बजे की फ्लाइट से बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पत्नी के साथ उतरे तो उनके साथ संगीतकार अनु मलिक और उनका पूरा परिवार भी शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। इसी फ्लाइट से बॉर्डर मूवी में काम कर चुके जेपी दत्ता के साथी कुलभूषण खरबंदा भी जयपुर आए।

इन सभी सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी सेलिब्रिटी भी जयपुर आए। इन सभी ने दोपहर व शाम को रामबाग में हुए शादी इवेंट में शिरकत की। अनु मलिक जयपुर आकर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने आई लव जयपुर कहकर फैंस का अभिनंदन किया। उनके साथ उनकी दोनों बेटियां और पत्नी भी थी। सिंगर रूप कुमार राठौड़ भी शादी में शामिल होने आए हैं। गौरतलब है कि राठौड़ ने ही बॉर्डर मूवी का फेमस सांग संदेशे आते हैं.