ट्रेंड हुआ ‘बॉयकॉट करीना’, एक्ट्रेस पर लगा ‘सीता’ की भूमिका के लिए 12 करोड़ मांगने का आरोप; BJP नेता ने किया रिएक्ट

HomeNews

ट्रेंड हुआ ‘बॉयकॉट करीना’, एक्ट्रेस पर लगा ‘सीता’ की भूमिका के लिए 12 करोड़ मांगने का आरोप; BJP नेता ने किया रिएक्ट

सैफ अली खान के बाद, करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक वर्ग का सामना करना पड़ रहा है। आदिपुरुष और तान्हाजी से संबंधित सैफ अली खान ने रावण क

अजय देवगन ने पापा के साथ शेयर की पहली फिल्म की तस्वीर | Ajay devgn shares a nonetheless from pool aur kaante with dad Veeru Devgan
Sushant Singh Rajput’s Vande Bharatam poster out, Sandip Ssingh says he’ll make movie as a tribute – bollywood
Sanju संजू के बाद अब राजकुमार बनाएंगे क्रिकेट पर फ़िल्म

सैफ अली खान के बाद, करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक वर्ग का सामना करना पड़ रहा है। आदिपुरुष और तान्हाजी से संबंधित सैफ अली खान ने रावण को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी। इस बीच उनकी पत्नी और एक्ट्रेस फिल्म में सीता की भूमिका निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये की मांग की हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट करीना खान’ ट्रेंड कर रहा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि करीना सीता की भूमिका निभाने के लिए करीना ‘योग्य’ नहीं है और कथित तौर पर 12 करोड़ रुपये की मांग के लिए ‘आप पर शर्म’ है। उन्होंने ‘गलत नंबर’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके साथा ही सीता की भूमकी के यामी गौतम और कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेस के नाम सुझाए। इस दौरान प्रतिष्ठित रामायण धारावाहिक में दीपिका चिखलिया की भूमिका को भी याद किया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के इस आंदोलन में भाजपा नेता गौरव गोयल भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर करीना ‘सीता माता’ की भूमिका करना चाहती हैं, तो वह आगे बढ़ सकती हैं, लेकिन उनसे पूछा, ‘क्या आप सीता माता के आदर्शों का पालन कर सकती हैं?’ और ‘सीता की तरह भगवान राम के लिए बलिदान करें?’

14वीं सदी के आक्रमणकारी का जिक्र करते हुए उन्होंने इशारा किया कि ‘तैमूर ने भारत पर आक्रमण करने की कोशिश की थी। उसने भारत के लोगों को मार डाला और सनातन धर्म को समाप्त करने की कोशिश की।’ बता दें कि तैमूर करीना कपूर का बेटा है।

भाजपा हरियाणा के सोशल मीडिया प्रमुख, अरुण यादव ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि ‘बॉलीवुड और खान गिरोह हिंदुओं की भावनाओं के साथ क्यों खेल रहा था’ और पूछा कि क्या उन्होंने ‘भावनाओं को आहत करने का आनंद लेना शुरू कर दिया है’। उन्होंने कहा कि कई अन्य एक्ट्रेस थीं जो भूमिका निभा सकती थीं क्योंकि वे ‘सनातन धर्म’ के सिद्धांतों को समझती थीं। उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे विरोध करेंगे और भारत में रिलीज नहीं होने देंगे।