HomeCinemaNews

टिकटॉक डिलीट करने पर ट्रोल हुए करणवीर बोहरा, एक्टर ने लिखा- राष्ट्रवादी महसूस करने के लिए नहीं किया…

[ad_1] Final Up to date:

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड से घबरा गईं रतन राजपूत की मां वीडियो जारी After Sushant Singh Rajput suicide Ratan Rajput video viral mentioned my dad and mom anxious
शराब के नशे में तापसी पन्नू ने एक शख्स को मारा “थप्पड़”
Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स की इन 10 फिल्मों और वेब सीरीज का चला जादू, जॉम्बी से लेकर हॉरर की धूम

[ad_1]







Final Up to date:
शुक्रवार, 19 जून 2020 (15:51 IST)


चीन के साथ चल रहे तनाव के चलते देशभर में चीनी सामानों का विरोध हो रहा है। इस बीच लोग चाइनीज ऐप को अपने फोन से डिलीट कर रहे हैं। हाल में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने भी अपने फोन से टिकटॉक को डिलीट कर दिया, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हुए। करणवीर ने अब ट्वीट कर अपनी सफाई दी है।

करणवीर बोहरा ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं जानता हूं कि घर में बैठकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, पर प्रार्थना और दुआएं तो भेज ही सकता हूं। एलएसी पर शहीद हुए जवानों के लिए मैं दुखी हूं। उनके परिवार के लोगों के लिए दुआएं। मैं इंडिया टिकटॉक से ऊब गया हूं, टिकटॉक डिलीट कर रहा हूं।”

कई फैन्स ने एक्टर के इस कदम का स्वागत किया। वहीं, कुछ लोगों ने उनपर फर्जी का राष्ट्रवाद दिखाने का आरोप लगाते हुए ट्रोल भी किया।

यही नहीं, टीवी एक्टर नकुल मेहता ने गुरुवार को उन सभी पर निशाना साधा जो चीनी ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं फाइनली टिकटॉक इंस्टॉल कर रहा हूं। ताकि.. मैं इसे अनइंस्टॉल कर सकूं और राष्ट्रवादी महसूस कर सकूं।”

अब, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए करणवीर ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ‘राष्ट्रवादी महसूस करने के लिए’ मैं टिकटॉक अनइंस्टॉल नहीं कर रहा हूं, जैसा कि लोग कह रहे हैं। लेकिन कभी-कभी आप वो चीजें करते हैं जो करना सही होता है।”

.

[ad_2]