HomeCinemaNews

जिया खान की मां ने वीडियो पोस्ट कर साधा था सलमान खान पर निशाना, अब बचाव में उतरीं सूरज पंचोली की बहन

[ad_1] पुनः संशोधित

इरा खान ने शेयर की पिता आमिर खान संग तस्वीर, सफेद बालों में नजर आए एक्टर
मैंने जामुन के पेड़- Trending Jokes
सोनाक्षी सिन्हा के बाद इन स्टार्स ने भी कहा ट्विटर को अलविदा

[ad_1]







पुनः संशोधित शनिवार, 20 जून 2020 (15:29 IST)


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में उथल-पुथल मच गई है। एक्टर की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच दिवंगत एक्ट्रेस की मां राबिया खान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए और बॉलीवुड पर निशाना साधा है। दरअसल, जिया खान ने साल 2013 में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद जिया खान के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी।
अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से पूरा देश हैरान है तो वहीं जिया खान की मां राबिया खान सामने आई हैं और उन्होंने बॉलीवुड के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं और अपनी बेटी यानि जिया खान के सुसाइड को लेकर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

राबिया खान ने इस वीडियो में आरोप लगाए हैं कि, ‘जब मैं बेटी के केस में एक सीबीआई अफसर ने मिली तो उन्‍होंने बताया कि मुझे सलमान खान का फोन आया था। वह रोज फोन करते हैं और कहते हैं कि इस लड़के पर हमने बहुत पैसा इनवेस्ट किया है, लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम।’



राबिया खान के इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली भाई के बचाव में उतरी हैं। राबिया खान के वीडियो पर सना पंचोली ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘राबिया खान नफरत और झूठ फैलाना बंद करिए। आपको पता है कि आप सूरज को लेकर लगातार झूठ बोल रही हैं और इस मामले में सलमान का नाम सिर्फ अटेंशन पाने के लिए घसीट रही हैं राबिया, बहुत से लोग जानते हैं कि आप सूरज की जिंदगी बर्बाद करना चाहती हैं।’


उन्होंने आगे लिखा, ‘आपको बहुत अच्छे से पता था कि आपकी बेटी जिया खान अपने टीनएज के दिनों से ही डिप्रेशन से जूझ रही थी। जब आपकी बेटी को आपकी जरूरत थी, तब आप उसके साथ नहीं थीं और इसी बात के गिल्ट की वजह से आप परेशान हैं। इसीलिए आप सूरज का सम्मान तोड़ना चाहती हैं, यह साफ है।’



सना पंचोली ने लिखा, आप eight साल से झूठ बोल रही हैं कि मामला आगे क्यों नहीं चल सका। अगर भगवान भी आपके बचाव में आते हैं तो वह भी सुसाइड को मर्डर में नहीं बदल सकते। कुछ तो शर्म करिए राबिया, कैसी इंसान हो आप। भगवान सब देख रहा है।

.

[ad_2]