घर की पार्टी में मालिनी उड़ाएगी इमली की धज्जियां, क्या होगा आदित्य का रिएक्शन

HomeTelevision

घर की पार्टी में मालिनी उड़ाएगी इमली की धज्जियां, क्या होगा आदित्य का रिएक्शन

स्टार प्लस का पॉपुलर शो इमली (Imlie) ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, वहीं दूसरी तरफ शो में अब कुछ बड़े उतार-चढ़ाव आने वाले हैं. जहां एक तर

शादी के बाद मराठी लुक में नजर आई सुगंधा मिश्रा, पति संकेत भोसले के साथ यूं निभाई रस्में
बिग बॉस 13 खत्म होने के तीन दिन बाद सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ीं शहनाज
इमली से दूर हो रहा है आदित्य, मौत के मुंह से बाहर आएगी मालिनी

स्टार प्लस का पॉपुलर शो इमली (Imlie) ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, वहीं दूसरी तरफ शो में अब कुछ बड़े उतार-चढ़ाव आने वाले हैं. जहां एक तरफ मालिनी फिर से घर में अपने जगह बना रही है. वहीं दूसरी तरफ आदित्य पूरी तरह से इमली (Imlie) के प्यार में गिरफ्तार हो गया है और उसे अपनी पत्नी का दर्जा देने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में कई सारे नए मोड़ आपको हैरान कर सकते हैं.

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) स्टारर सीरियल इमली (Imlie) की कहानी ने एक फिल्मी मोड़ ले लिया है. इमली के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य को पता चल गया है कि मालिनी और कुणाल के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है, ऐसे में अब आदित्य (Gashmeer Mahajani) अपनी मां के पास आकर कहेगा कि आज शाम ऑफिस के कुछ दोस्त उसके घर पार्टी करने आ रहे हैं.

आदित्य (Gashmeer Mahajani) सभी को बताएगा कि उसके कलीग्स इमली से मिलने आ रहे हैं, ऐसे में मालिनी फिर से चाल चलती है और कहती है वो इमली को तैयर करेगी. कुल मिलाकर मालिनी आदित्य के कलीग्स के सामने इमली को बेइज्जत करने वाली है. अब देखना होगा कि आदित्य इमली को कैसे बचाएगा