आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन एन्जॉय कर रही हैं रिटायरमेंट, अंडमान में सेलिब्रेट कर रही हैं वेकेशन

HomeLife Style

आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन एन्जॉय कर रही हैं रिटायरमेंट, अंडमान में सेलिब्रेट कर रही हैं वेकेशन

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन के दोस्ती बहुत ही खास है. तीनों की दोस्ती को लगभग 50 साल से ज्यादा हो गया है.इस तस्वीर में

हरे रंग की साड़ी में श्रीमद भगवत गीता सप्ताह के लिए नीता अंबानी ने बहू श्लोका के साथ की ट्विनिंग, खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल
उर्वशी रौतेला ने शेयर की मां के साथ किचन में काम करते विराट कोहली की तस्वीर, पूछा- सीक्रेट मकसद क्या?
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज TV की दुनिया का एक जाना माना नाम है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी जिन्दगी इतनी भी आसान नहीं थी. मां जन्म से पहले ही उन्हें मार देना चाहती थी.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन के दोस्ती बहुत ही खास है. तीनों की दोस्ती को लगभग 50 साल से ज्यादा हो गया है.इस तस्वीर में तीनों एक बोट में बैठे हैं. ये तीनों लिजेंड अंडमान में एक साथ वेकेशन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

इस तस्वीर में आशा पारेख लाल टॉप और ब्लैक पैंट में दिखा रही हैं, जबकि हेलेन सफेद टॉप के साथ मस्टर्ड कलर का टॉप पहना हुआ है. वहीदा रहमाना ने हल्के नीले रंग के टॉप के साथ डार्क डेनिम पहना हुआ है. इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि ये एक्ट्रेस काफी अच्छे से जानती हैं कि लाइफ को किस तरह एन्जॉय करना चाहिए. ये तीनों एकदम ‘दिल चाहता है’ जैसी फीलिंग्स को दिखा रही हैं.

अगर ‘दिल चाहता है’ इन तीनों महान अदाकाराओं के साथ दोबारा बनाई जाए तो, ये तीन लेजेंड्स है- वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन. अपने रिटायरमेंट्स सालों को एन्जॉय कर रही हैं. अंडमान में छुट्टियां मना रही हैं.

फैंस को याद होगा कि ये तीनो दिग्गज एक्ट्रेस ‘डांस दीवाने 3’ में आई थीं. उस वक्त वहीदा रहमान ने खुलासा किया था कि उन्हें साथ में वेकेशन पर जाना पसंद है. उन्होंने एक घटना के बारे में भी बताया था जिसमें तुर्की के एक मॉल में शॉपिंग करते वक्त हेलेन कहीं खो गई थी. उन्होंने हेलेन को एक जगह पर रुकने के लिए कहा था लेकिन बाद में वह वहां नहीं मिली थी. बाद में, मॉल के बाहर एक सीढ़ी पर बैठी हुईं मिली थी.