अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और हंसल मेहता की एक्शन कमर्शियल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

HomeCinema

अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और हंसल मेहता की एक्शन कमर्शियल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने जन्मदिन के मौके पर शानदार फिल्मों की घोषणा की थी, जिसमें वो बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ का

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘Bachchan Pandey’ के लिए तैयार किया मास्टर प्लान, इस दिन रिलीज करेंगे ट्रेलर?
परेश रावल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘हंगामा 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!
The Big Bull में अभिषेक बच्चन के किरदार की स्कैम 1992 के एक्टर से हो रही है तुलना, प्रतीक गांधी ने अब कही ये बात

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने जन्मदिन के मौके पर शानदार फिल्मों की घोषणा की थी, जिसमें वो बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं। थप्पड़ की सफलता के बाद भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने एक और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए फिर से हाथ मिलाया है।

इस एक्शन कमर्शियल थ्रिलर फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म प्रतिभाशाली निर्देशकों का पहला प्रोजेक्ट है, जो एक अंतरराष्ट्रीय सच्ची घटना पर आधारित है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित ये अनटाइटल्ड फिल्म पिछले कुछ महीनों से प्री-प्रोडक्शन फेज में है।

इस फिल्म में दो नए चेहरे नजर आने वाले हैं। फिल्म के कलाकार को लेकर जल्द ही खुलासा किया जाएगा। ये देखना रोमांचक होगा कि दर्शकों के लिए क्या रखा है। कोविड-19 का प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग को सोमवार 28 जून से शुरू कर दिया गया है।‘फिल्म पिछले कुछ समय से प्री-प्रोडक्शन मोड में है। सब कुछ मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है, शूटिंग के दौरान सभी सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। महीनों कोशिशों के बाद अनुभव और हंसल द्वारा दो नए चेहरों को चुना और तैयार किया गया है।

इस फिल्म का निर्माण बनारस मीडियावर्क्स, टी-सीरीज के साथ महाना फिल्म्स द्वारा मिलकर किया जा रहा है। आपको बता दें कि हंसत मेहता की वेब सीरीज, स्कैम 1992- हर्षद मेहता काफी चर्चा का विषय बनी। साथ ही ये वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग शो का खिताब भी हासिल कर चुकी है।