अक्षय खन्ना को हरदम रहेगा इन सीरीज को ठुकराने का पछतावा, अगले महीने होगा डेब्यू

HomeCinema

अक्षय खन्ना को हरदम रहेगा इन सीरीज को ठुकराने का पछतावा, अगले महीने होगा डेब्यू

अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के फ्लैगशिप शोज ठुकरा चुके अभिनेता अक्षय खन्ना अब ओटीटी जी5 पर अपना डेब्यू करने को तैयार हैं। अक्ष

पागलपन की हद से नहीं गुजरे तो प्यार कैसा, आ गई हसीन दिलरुबा.
विलेन बनकर तबाही मचाने वाले हैं ये 7 हीरो, अपकमिंग फिल्मों में दिखने वाला है खूंखार अंदाज
सुशांत सिंह राजपूत को मौत से लगता था सबसे ज्यादा डर, पुराना इंटरव्यू हो रहा वायरल

अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के फ्लैगशिप शोज ठुकरा चुके अभिनेता अक्षय खन्ना अब ओटीटी जी5 पर अपना डेब्यू करने को तैयार हैं। अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बड़े परदे पर बतौर हीरो अपना डेब्यू किया। साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमराज’ में वो विलेन बने और अब अगले महीने अक्षय अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे। अक्षय खन्ना को इसके पहले भी डिजिटल मनोरंजन जगत में दो बड़े शोज ऑफर हुए लेकिन सही समय पर सही फैसला लेने से वह चूक गए और उनके हिस्से की शोहरत दूसरे फिल्म सितारों ने बटोर ली। अक्षय खन्ना का डिजिटल डेब्यू दो साल पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर होने का संयोग बना था लेकिन तब अक्षय को अपना किरदार पसंद नहीं आया और उसी किरदार में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने महफिल लूट ली। इसके अलावा पिछले साल अक्षय खन्ना को नेटफ्लिक्स का भी एक बड़ा शो ऑफर हुआ लेकिन उसके लिए भी उन्होंने मना कर दिया।

कम लोग ही जानते हैं कि निर्देशक से निर्माता बने राज निदिमोरू और कृष्णा डी के अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में एनआईए के जासूस श्रीकांत तिवारी का रोल सबसे पहले अक्षय खन्ना से ही कराना चाहते थे। इस बारे में दोनों निर्देशकों की अक्षय खन्ना से लंबी बातचीत भी हुई। लेकिन कई दौर तक खिंचती जा रही चर्चाओं के बाद राज और कृष्णा ने अक्षय खन्ना के साथ ये सीरीज बनाने का इरादा छोड़ दिया। इसके बाद दोनों ये प्रस्ताव लेकर मनोज बाजपेयी के पास गए और समय के बदलाव को समझने में माहिर मनोज बाजपेयी ने ये प्रस्ताव तुरंत लपक लिया।

अक्षय खन्ना को जो दूसरा शो नेटफ्लिक्स की तरफ से ऑफर हुआ उसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है। शो का नाम है ‘डिकपल्ड’। नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर मौजूद इस शो की जानकारी के मुताबिक ये शो दिल्ली के एक प्रभावशाली लेखक की कहानी है। यह लेखक एक पार्टी देकर अपने पत्नी के साथ तलाक की बात दुनिया को बताता है। लेकिन इसके बाद जो घटनाएं होती हैं उनसे उनके आसपास के लोगों के रिश्तों की भी असलियत सामने आने लगती है। इस शो को करने से भी अक्षय खन्ना ने मना कर दिया। उसके बाद ये शो डिजिटल दुनिया में अखिल भारतीय अभिनेता के तौर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कलाकार आर माधवन के पास गया और वह इन दिनों इस सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं।

अक्षय कुमार का डिजिटल डेब्यू अब जी5 पर ‘स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक’ से होने जा रहा है। ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ की सीक्वेल के तौर पर बनी ‘स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक’ उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने अक्षरधाम हमले के समय आतंकियों से लोहा लिया था। इसके टीजर की शुरुआत एक आतंकवादी के वॉयस ओवर से होती है जो अपने मिशन के लिए सभी को मारने को तैयार है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोगों को आतंकवादी ने फंसाया और बंधक बनाकर रखा जबकि एनएसजी कमांडो ने स्थिति को संभाला और लोगों की जान बचाई है।