स्टेज पर बेहोश हो जाएगी इमली, क्या बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां?

HomeTelevision

स्टेज पर बेहोश हो जाएगी इमली, क्या बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां?

सीरियल इमली (Imlie) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जब आदित्य ने उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया है तो बाकी लोगों की नजर में वो पूरी त

Indian Idol 12 ने बटोरी खूब सुर्खियां, Anupamaa ने फिर से जीता दर्शकों का दिल
Rhea Chakraborty से Disha Vakani तक, Bigg Boss 15 के ये हो सकते हैं संभावित कंटेस्टेंट्स!
जैकलीन फर्नांडिस संग म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगे आसिम , वीडियो वायरल

सीरियल इमली (Imlie) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जब आदित्य ने उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया है तो बाकी लोगों की नजर में वो पूरी तरह से गिर चुकी है। आदित्य (Gashmeer Mahajani) की मां अपर्णा (Ritu Chuadhry) अब उससे सीधे मुंह बात भी नहीं करती है। दूसरी ओर मालिनी भी पगडंडिया पहुंच चुकी है और इमली (Sumbul Touqeer Khan) की मां ने अपने घर में बड़े ही प्यार और सत्कार के साथ उसका स्वागत किया है। मालिनी (Mayuri Deshmukh) यहां पर एक खास सिलसिले से आई हुई है। मालिनी को पता करना है कि आखिर इमली के पिता का नाम क्या है?

मालिनी को मीठी के साथ बात करते हुए देखकर इमली की नानी गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी और वो मालिनी के सामने ही मीठी से बदतमीजी करेगी। इमली की नानी की नजर मालिनी के डायमंड इयररिंग्स पर जा पहुंचेगी और वो उसे मांगने की कोशिश करेगी। मीठी बीच में आकर सारी बात संभाल लेगी लेकिन वो मालिनी के तीखे सवाल से नहीं बच पाएगी। नानी के जाते ही मालिनी मीठी से कहेगी कि उन्होंने अकेले ही इमली की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर ली?

साथ ही मालिनी बिना झिझक के मीठी से इमली के बाप का नाम पूछ लेगी। मालिनी का सवाल सुनकर मीठी को धक्का लगेगा पगडंडिया से वापस आते हुए मालिनी को इमली के बाप का नाम पता चल जाएगा।

आदित्य की मां और ताई भले ही इमली को कोसती हो लेकिन इमली ही त्रिपाठी खानदान का नाम डुबने से बचाएगी। इमली सोसायटी के इवेंट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देगी। यहीं पर कुछ ऐसा होगा कि हर किसी के होश उड़ जाएंगे। इमली स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि इमली जल्द ही कोई और झटका देने वाली है।