सलमान खान की अभिनेत्री का बाथटब में दिखा बोल्ड अवतार, जरीन खान ने बताई अपनी सुपरपावर

HomeCinema

सलमान खान की अभिनेत्री का बाथटब में दिखा बोल्ड अवतार, जरीन खान ने बताई अपनी सुपरपावर

अपने क्यूट लुक्स से सभी को अपना दीवाना बनानी वालीं अभिनेत्री जरीन खान (zareen khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जरीन ने सलमान खान (Salman Kha

अक्षय कुमार ने ‘रक्षाबंधन’ के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग खत्म की, फिल्म के सेट से फोटो शेयर कर खुद दी जानकारी
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ा, कहा- “आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में”- क्या थी वजह Sonakshi Sinha quits Twitter after trolling left this message for followers
फोटोग्राफर ने कर दी तारीफ, तो विद्युत जामवाल ने उतार कर दे दी अपनी जैकेट

अपने क्यूट लुक्स से सभी को अपना दीवाना बनानी वालीं अभिनेत्री जरीन खान (zareen khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जरीन ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद कई फिल्मों में नजर आईं। जरीन इन दिनों अपने बोल्ड बाथटब फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

बाथटब में नजर आईं जरीन खान
जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तीनों तस्वीरों में जरीन बाथटब में नजर आ रही हैं और फैन्स को अपनी अदाएं दिखा रही हैं। फैन्स इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज पर 2 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, जबकि हजारों फैन्स इस पर कमेंट कर चुके हैं।

मैं एक महिला हूं
जरीन खान ने इन तस्वीरों को अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन देर रात इंस्टाग्राम पर साझा किया था। तस्वीरों के साथ कैप्शन में जरीन खान ने लिखा, ‘वो पूछते हैं: तुम्हारी सुपर पॉवर क्या है? मैं कहती हूं: मैं एक महिला हूं। सभी प्यारी महिलाओं को हैप्पी वूमेन्स डे।’ तस्वीरों के साथ ही फैन्स को जरीन का फोटो कैप्शन भी पसंद आ रहा है।

जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म रिलीज से लेकर अभी तक भी जरीन को कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कैटरीना की कॉपी कहा जाता है और ट्रोल भी किया जाता है। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में जरीन खान ने कहा था, ‘एक्टर बनने का मेरा कोई प्लान नहीं था। मैंने कभी खुद को इस पिक्चर में देखा ही नहीं था। मेरा असल में स्ट्रगल इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद शुरू हुआ। मेरे रास्ते में बहुत क्रिटिसिज्म आया।’