राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार

HomeCinema

राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार

बिग बॉस फेम राखी सावंत की बायोपिक के लिए दिग्गज बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं. राखी सावंत का कहना है कि फिल्म बनी तो उसमें आलिया

राधे: महाराष्ट्र के दो थिएटर्स में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म, बड़े पर्दे पर फैंस देख रहे भाई का एक्शन
“मैं वापस आऊंगा, पुनर्जन्म लेकर तुम्हारी कोख से पैदा होंगा” राखी सावंत का दावा-सपने में आए सुशांत Rakhi Sawant dream Sushant Singh Rajput says he’ll got here rebirth
अक्षय ने बदला फिल्म का नाम और कंगना के खिलाफ जांच के आदेश

बिग बॉस फेम राखी सावंत की बायोपिक के लिए दिग्गज बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं. राखी सावंत का कहना है कि फिल्म बनी तो उसमें आलिया भट्ट उनका किरदार निभाएंगी तो खुशी होगी.

बिग बॉस 14 की फिनाले वीक में पहुंचकर बाहर हुईं राखी सावंत ने एक बड़ा दावा किया, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा था बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर उनकी लाइफ पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इस बारे में राखी सावंत और जावेद अख्तर ने भी पुष्टि की और कहा कि ये सच है कि उन्होंने राखी से उनकी लाइफ पर फिल्म बनाने के लिए कहा था.

जावेद अख्तर ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा,”वह सही कह रही हैं. मुझे लगता है कि चार या पांच साल पहले हम दोनों एक फ्लाइट में थे. राखी ने अपने बचपन के बारे में बताया और मैंने उनसे कहा कि किसी दिन मैं तुम्हारी जिंदगी पर आधारित स्क्रिप्ट लिखूंगा.” राखी सावंत इसे जानने के बाद से खुश और एक्साइटेड हैं.