मलाइका के बेटे के लुक्स की दीवानी हुईं बहन अमृता अरोड़ा, फोटो शेयर कर की भांजे की तारीफ

HomeFashion

मलाइका के बेटे के लुक्स की दीवानी हुईं बहन अमृता अरोड़ा, फोटो शेयर कर की भांजे की तारीफ

अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने अरहान खान की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर करते हुए लिखा कि ये लड़का, अरहान तुम मेरे जीवन के पसंदीदा आदमी हो. अर

बॉयफ्रेंड के साथ बहन के घर दिखीं मलाइका अरोड़ा, नजर आया अब तक का सबसे हॉट लुक
व्हाइट लहंगे में श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर
Mouni Roy ने येलो ऑफ शोल्डर गाउन में कराया बोल्ड फोटोशूट, काउच पर बैठकर दिए कातिलाना पोज

अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने अरहान खान की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर करते हुए लिखा कि ये लड़का, अरहान तुम मेरे जीवन के पसंदीदा आदमी हो. अरहान एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बहन अमृता के साथ बहुत स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों को अकसर अपने गर्ल्स गैंग के साथ हैंगआउट करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दोनों के बच्चे भी मांसियों के साथ काफी क्लोज हैं. अमृता ने अपने भांजे अरहान खान (Arhaan Khan) की एक फोटो शेयर करते हुए बहुत प्यारा सा मैसेज लिखा है. सोशल मीडिया पर अमृता की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

अमृता ने अरहान खान की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर करते हुए लिखा कि ये लड़का, अरहान तुम मेरे जीवन के पसंदीदा आदमी हो. अरहान एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं. अरहान भी अपनी मौसी अमृता के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.