भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, काम दिलाने के बहाने बलात्कार करने का आरोप

HomeNews

भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, काम दिलाने के बहाने बलात्कार करने का आरोप

टी सीरीज़ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ रेप का केस दर्ज किया गया है. भूषण कुमार के खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्

Kirti Kulhari: ‘As public figures, you begin taking the burden of how folks see you’ – bollywood
“मैं वापस आऊंगा, पुनर्जन्म लेकर तुम्हारी कोख से पैदा होंगा” राखी सावंत का दावा-सपने में आए सुशांत Rakhi Sawant dream Sushant Singh Rajput says he’ll got here rebirth
कभी शाहरुख की आवाज हुआ करते थे अभिजीत, फिर क्यों एक्टर के लिए गाना छोड़ा?

टी सीरीज़ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ रेप का केस दर्ज किया गया है. भूषण कुमार के खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है. आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज़ के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर 30 साल की एक लड़की से रेप किया.

 

पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.