बॉक्स ऑफिस पर इस दिन आमने सामने होंगी बबली और थलाइवी, साल का बड़ा महामुकाबला

HomeCinema

बॉक्स ऑफिस पर इस दिन आमने सामने होंगी बबली और थलाइवी, साल का बड़ा महामुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर इस दिन आमने सामने होंगी बबली और थलाइवी, साल का बड़ा महामुकाबला फिल्मी प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. यशराज बैनर की फिल्म 'बंटी और बबली 2' 

दो शादी के बाद इस अभिनेत्री पर आ गया था धर्मेंद्र का दिल, हेमा मालिनी को भनक लगते ही आई दूरी
अब कंगना रनौत से भिड़े KRK, बोले- इंदिरा गांधी पर उनकी फ़िल्म 12वीं फ्लॉप साबित होगी
लाखों लोगों की मदद कर चुके सोनू सूद भी कोरोना के आगे हुए लाचार, ट्वीट कर फैंस से की ये अपील

बॉक्स ऑफिस पर इस दिन आमने सामने होंगी बबली और थलाइवी, साल का बड़ा महामुकाबला

फिल्मी प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. यशराज बैनर की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी। इस बाबत यशराज फिल्म्स ने मूवी से जुड़ा एक छोठा सा वीडियो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि ‘वे आपको तब ठगेंगे जब आपको अंदाजा भी नहीं होगा।’

शर्वरी का सपना हुआ सच

फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं। बता दें कि 26 जून 2020 को कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ भी बड़े पर्दे पर होगी। फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाया है। बता दें कि शर्वरी बंटी और बबली 2 से हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। उनका कहना है कि ‘बंटी और बबली 2’ का मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

बॉक्स ऑफिस

फिल्म मिलना मेरा सोभाग्य

उन्होंने कहा, ‘मैंने बचपन में ‘बंटी और बबली’ देखी थी और इस फिल्म की मैं फैन भी रही हूं। इस वजह से ‘बंटी और बबली 2‘ का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी हुई। ऐसा मौका मिलना काफी बड़ी बात है। मैं बहुत ही उत्साहित थी कि यशराज फिल्म्स के साथ काम करने जा रही हूं। मेरे माता पिता भी मुझपर गर्व महसूस कर रहे हैं।’  बताते चले कि वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में भी काम कर चुकी है। ‘बंटी और बबली 2’ में उनका किरदार बहुत अलग है। इसे लेकर शर्वरी ने कहा कि  ‘फॉरगॉटन आर्मी में मेरा किरदार काफी संजीदा था। ‘बंटी और बबली’ एक कॉमेडी और रोमांच से भरी हुई फिल्म है।