पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

HomeCinema

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहला पोस्टर हुआ रिलीज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कमाल की बायोपिक का पहला पोस्टर रिलीज हो

भूल-भुलैया 2 के सेट पर कार्तिक-कियारा कर रहे थे रोमांस, लीक हो गया वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत को इस कारण से लग रहा था मर्डर की आशंका | Sushant singh rajput’s suspected his homicide by mahesh Bhatt
अमिताभ बच्चन और एकता कपूर इस बार नहीं देंगे दिवाली की पार्टी, कोरोना नहीं बल्कि ये है वजह

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कमाल की बायोपिक का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। यह पोस्टर सूचना एवम् प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हाथों दिल्ली में रिलीज किया गया। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में प्रकाश जावड़ेकर के साथ फ़िल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर को रिलीज करने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी पत्रकारों से भी रूबरू हुए और बातचीत की। प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,”एक एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो फर्श से अर्श तक पहुचे हैं। “

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका इन आत्मकथा में अभिनेता परेश रावल जी निभा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद परेशा रावल ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था “एपीजे अब्दुल कमाल एक विनम्र शख्स थे। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ ही की उनकी आत्मकथा में मैं उनकी भूमिका निभा रहा हूँ।”

एपीजे अब्दुल कमाल साहब का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक गरीब परिवार में हुआ था। अपनी काबलियत के दम पर वे विज्ञानिक बने ।उन्ही के वैज्ञानिक नेतृत्व में सन् 1998 में भारत परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बना था। 2002 से 2007 तक इन्होंने राष्ट्रपति पद पर देश सेवा की। इन्हें भारत का मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। कलाम साहब अब हमारे बीच नही है 2015 में मेघालय में इनका निधन हो गया।

कलाम साहब की यह बायोपिक साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की सम्भावना है।