अरिजीत ने एक साथ खरीद लिए 4 फ्लैट जाने पूरी खबर

HomeCinema

अरिजीत ने एक साथ खरीद लिए 4 फ्लैट जाने पूरी खबर

अरिजीत ने एक साथ खरीद लिए 4 फ्लैट जाने पूरी खबर अपनी गायकी के लिए लोकप्रिय अरिजीत सिंह को कौन नही जानता,पर आज कल अरिजीत अपनी गायकी नही किसी औ

कंगना रनौत का खुलासा- “मूवी माफियाओं ने सुशांत को न सिर्फ बैन किया बल्कि कतरा कतरा तोड़ दिया” VIDEO Kangana Ranaut Slams film mafia nepotism in bollywood For Sushant Singh Rajput Suicide
पहली बार ग्रे शेड कॉप के किरदार में होंगे अजय, डिजिटल डेब्यू के लिए ले रहे मोटी रकम!
Upcoming Movies In March: बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगा मार्च, आने वाली हैं ये 4 जबरदस्त फिल्में

अरिजीत ने एक साथ खरीद लिए 4 फ्लैट जाने पूरी खबर

अपनी गायकी के लिए लोकप्रिय अरिजीत सिंह को कौन नही जानता,पर आज कल अरिजीत अपनी गायकी नही किसी और वजह से मशहूर हो रहे हैं ,और इनकी चर्चा ज़ोरों पर है। बात यह है की Arjit सिंह ने  मुम्बई के वर्सोवा इलाके में एक साथ चार खरीदें हैं। Arjit के ये सारे फ्लैट एक ही बिल्डिंग में हैं यह सात बंगला रोड के सिवता कोऑपरेटिव सोसाइटी में स्थित हैं।

अरिजीत के इन सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री 22 जनवरी को करवाई गई है। ये चारों फ्लैट 6ठें फ्लोर पर हैं। इन चारों फ्लैट्स की कीमत भी सामने आ चुकी हैं। पहले फ्लैट की कीमत 1.80 करोड़ रुपए है यह फ्लैट 32 sq मीटर में फैला है। दूसरा फ्लैट 70 sq मीटर और इसी फ्लोर पर तीसरा फ्लैट 80sq मीटर का है जिनकी कीमती 2.20करोड़ और 2.60करोड़ रुपए है। Arjit के चौथा फ्लैट की कीमत 2.50 करोड़ रुपए है और यह 70 sq मीटर का है। Arjit ने इन चारों फ्लेट्स के लिए लगभग 9 करोड़ रुपए खर्च किये हैं।

Arjit ने अपनी प्राइवेसी के लिए फ्लोर के सभी फ्लैट्स खरीद लिए है। अरिजीत ने 2005 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत एक रियल्टी शो से की थी जिसके दैरान संजय लीला भंसाली जी की नजर उन पर पड़ी थी। उन्होंने फ़िल्म “सावरीयाँ” का “यूँ शबनमी” गाना गाने का मौक़ा Arjit को दिया था। उसके बाद  “मर्डर 2” से Arjit ने डेब्यू किया था। फ़िल्म “आशिकी 2″ के गाने”तुम ही हो” से Arjit को नई पहचान मिली और वो मशहूर हो गए ।