अनिल कपूर ने खोली सल्लू और आमिर की पोल

HomeNews

अनिल कपूर ने खोली सल्लू और आमिर की पोल

अनिल कपूर ने खोली सल्लू और आमिर की पोल अनिल कपूर ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में आमिर और सलमान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया

दबंग 3 का गाना आया सभी के सामने ,मुन्ना बदनाम हुआ में नए अंदाज में दिखे सलमान
Shahid Kapoor thanks followers as Kabir Singh turns 1, Sona Mohapatra slams Salman Khan on his Sushant Singh Rajput remark – bollywood
सूरज पंचोली के कारण सुशांत सिंह राजपूत से नाराज थे सलमान खान!

अनिल कपूर ने खोली सल्लू और आमिर की पोल

अनिल कपूर ने गोवा में आयोजित
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में आमिर और सलमान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि सलमान और आमिर ढोंग करते हैं और दूसरे अभिनेताओं को बेवकूफ बनाते हैं। असल में अनिल से प्रोग्राम में पूछा गया था कि ‘इंडस्ट्री के अभिनेता शुरुआती सफलता, गाड़ी और घर खरीदने के बाद आलसी क्यों हो जाते हैं?बाद में वो काम को गंभीरता से नहीं लेते हैं?आपको क्या लगता है कि इस कैटेगरी में कोई अभिनेता है?’

अनिल कपूर Anil Kapoor का शॉकिंग ANSWER

अनिल कपूर अपना उत्तर देते हुए कहा कि ‘मैं आपसे सहमत हूं। कई अभिनेता शुरुआत में अच्छा काम करते हैं लेकिन बाद में आलसी हो जाते हैं। वो काम को गंभीरता से नहीं लेते हैं। आमिर को ही देखिए वो खुद को आलसी कहते हैं जबकि ऐसा नहीं है। आमिर केवल ऐसा करने का दिखावा करते हैं जिससे बाकी अभिनेताओं को लगता है कि जब आमिर खान इतने बेहतरीन अभिनेता होकर इतने आलसी हैं तो मैं भी कर लूंगा। जबकि आमिर सबसे ज्यादा मेहनती अभिनेता हैं।’

सल्लू Salman Khan के खोले अनिल कपूर ने राज

अनिल कपूर ने आमिर के बाद सलमान के बारे में कहा कि ‘जब भी मैं सलमान खान के साथ फ्लाइट में सफर करता हूं तो देखता हूं कि वो बार-बार अच्छा खाना और मीठा मंगवाते हैं ताकि मैं भी ऐसा खाना मंगवा लूं। सच्चाई ये है कि सलमान इतना स्वादिष्ट खाना कभी-कभी ही खाते हैं लेकिन दूसरे अभिनेताओं को लगता है कि जब सलमान हर दिन ऐसा स्वादिष्ट खाना खाकर इतने हैंडसम हैं तो वो भी ऐसा कर सकते हैं। सलमान दूसरे अभिनेताओं को भटकाने का काम करते हैं।

शाम्भवी मिश्रा