स्नेहा उल्लाल का ब्राइडल फोटोशूट वायरल, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या राय की ‘कॉपी’

HomeCinema

स्नेहा उल्लाल का ब्राइडल फोटोशूट वायरल, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या राय की ‘कॉपी’

स्नेहा उल्लाल (Sneha ullal) ने 2005 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'लकी: नो टाइम फॉर लव' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. स्नेहा उल्लाल ने भले

Manoj Bajpayee Covid Positive: किसी और की गलती की वजह से कोरोना का शिकार हुए मनोज बाजपेयी, बताई पूरी बात
मम्मी Aishwarya Rai की कॉर्बन कॉपी लगती हैं अराध्या, यकीन नहीं होता तो इस तस्वीर को देखें
सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर का खुलासा:अंकिता लोखंडे से था प्यार, रिया से हुआ झगड़ा, अजीब हरकत

स्नेहा उल्लाल (Sneha ullal) ने 2005 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. स्नेहा उल्लाल ने भले ही बड़ी स्क्रीन से अपने दूरियां बढ़ा ली हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ग्लैमरस अंदाज आए दिन देखने को मिलता है. इन दिनों अपने खास फोटोशूट को लेकर स्नेहा उल्लाल (Sneha ullal Bridal Look) ) इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनके लेटेस्ट फोटोशूट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स की भी निगाहें टिक गई हैं. यूजर्स उनकी तस्वीर पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. यही नहीं, हमेशा से उनको ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता है.

बता दें कि स्नेहा (Sneha ullal Photos) ने हाल ही में ब्राइडल फोटोशूट करवाया है. जिसे लेकर वे खास सुर्खियों में आईं हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी बनाया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने वैसा ही लुक रखा है जैसा कि ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म जोधा अकबर में रखा था. बेशक वे इस फोटोशूट का काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, लेकिन फिर भी कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘आप ऐश्वर्या राय की बॉडी डबल करती हैं क्या?’ वहीं दूसरे ने लिखा- ‘नकलची’ वहीं दूसरी तरफ स्नेहा के फैन ने उनकी जमकर तारीफ की वे उन्हें अब जल्द फिल्म में देखना चाहते हैं.

स्नेहा उल्लाल (Sneha ullal Movies) के इंडस्ट्री में कदम रखते ही लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से करने लगे थे. बता दें कि स्नेहा की पहली फिल्म आने के बाद लोगों उनकी अगली फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे. उनके 12 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 6 फिल्में कीं. जिसमें से आखिरी ‘बेजुबान इश्क’ थी