विश्व कैंसर दिवस पर बयाँ किया दर्द कैंसर के दौरन ऐसा महसूस करती थी सोनाली

HomeNews

विश्व कैंसर दिवस पर बयाँ किया दर्द कैंसर के दौरन ऐसा महसूस करती थी सोनाली

विश्व कैंसर दिवस पर बयाँ किया दर्द कैंसर के दौरन ऐसा महसूस करती थी सोनाली कैंसर एक ऐसी बिमारी है जिसका जिक्र ही व्यक्ति को अंदर तक तोड़ कर रख

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग महेश भट्ट की तस्वीरें वायरल- #MaheshBhatt पर आरोप PICS Sushant Singh Rajput girlfriend Rhea Chakraborty And Mahesh Bhatt Viral Images
KBC 12: अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे संग मुलाकात से जुड़ा सुनाया किस्सा, पत्नी जया बच्चन भी थीं साथ
राज कुंद्रा के वकील का बयान, कहा, ‘उनकी फिल्में अभद्र, लेकिन एडल्ट नहीं’,

विश्व कैंसर दिवस पर बयाँ किया दर्द कैंसर के दौरन ऐसा महसूस करती थी सोनाली

कैंसर एक ऐसी बिमारी है जिसका जिक्र ही व्यक्ति को अंदर तक तोड़ कर रख देता है। बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां इस बिमारी के कारण आज इस दुनिया में नही हैं जबकि कई ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने कैंसर से जिंदगी की ये जंग जीत ली है और आज सामान्य जीवन बिता रहे हैं। इनमे ही एक मशहूर नाम है सोनाली बेंद्रे का अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी 2018 में कैंसर से पीड़ित थीँ।

“विश्व कैंसर दिवस” जो की 4 फ़रवरी को मनाया जाता है के अवसर पर सोनाली ने सोशल मिडिया पर बेहद खास पोस्ट साझा की इस पोस्ट जिसकी की बहुत चर्चा हो रही है।सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ख़ास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कैंसर के दौरान से लेकर इस रोग से ठीक होने तक उनके लुक में आये परिवर्तन की तस्वीरों को शामिल किया है।

इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कैंसर के बारे में अपने अनुभव भी साझा किये। उन्होंने लिखा,”जिंदगी में बदलाव ही स्थायी है और कैसे जिंदगी बदल जाती है। इस बात को करीब दो साल हो चुके हैं इस दौरान मैंने कई बातें सिखाई हैं। इस दौरान इसने मुझे एक अँधेरी सुरंग के आखिर में रौशनी देखने तक का धैर्य सिखाया है। मैंने खुद को नया पाया और रोजाना खुश रहने की क्षमता की ओर खुद को बढ़ता पाया।”

सोनाली ने आगे लिखा है” मुझे खुद को पहचानने के सफर ने मुझे इस बात को याद दिलाया की मैं इससे कहीं अधिक हूँ।हम में से वह सभी लोग जो इससे गुजर से उन्हें यह याद रखना चाहिए की कैंसर हमे परिभाषित नही कर सकता।”इस वीडियो के साथ सोनाली ने एक कैप्शन भी लिखा जिसमे उन्होंने लिखा है,”खुद के लिए नोट, आप सभी अपनी बॉडी को सुने और नियमित जाँच करवाएं ।पहले ही कैंसर की पहचान होने से मदद मिलती है,हैशटैग वर्ल्ड कैंसर डे।”

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे साल 2018 में हाई ग्रेड कैंसर डायग्नोज हुईं थीं। सोनाली ने खुद अपने सोशल मिडिया अकॉउंट के जरिये यह जानकारी शेयर की थी जिसके बाद उनके फैन्स काफी निराश हो गए थे। सोनाली का इलाज न्यूयार्क में चला और उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली।