बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल एथलीट के किरदार को निभाते हुए जल्द आएंगी नज़र

HomeCinema

बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल एथलीट के किरदार को निभाते हुए जल्द आएंगी नज़र

आने वाले समय में बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल दर्शकों को एक नए रुप में दिखने वाली हैं. कई महिला एथलीट्स और उनके स्ट्रगल पर आधारित फिल्में देखने को मिलें

लोगों को नसीहत देकर बुरी फंसी आलिया भट्ट, मालदीव वेकेशंस के लिए हो गईं ट्रोल
सूर्यवंशम के 22 साल: रिलीज के समय फ्लॉप हुई थी अमिताभ की फिल्म, फिर बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को माना था अपना कोच, थ्रोबैक वीडियो वायरल

आने वाले समय में बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल दर्शकों को एक नए रुप में दिखने वाली हैं. कई महिला एथलीट्स और उनके स्ट्रगल पर आधारित फिल्में देखने को मिलेंगी.

साल 2001 में आई फिल्म लगान अभी भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक है. दर्शक अभी भी ऐसी फिल्मों को देखने के लिए इंतजार करते हैं. बॉलीवुड में अलग-अलग खेलों को लेकर कई फिल्में बनी हैं जिसमें भाग मिल्खा भाग (2013) और मैरी कॉम (2014) से लेकर दंगल (2016) तक शामिल है. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले वक्त में कौन कौन सी एक्ट्रेस एथलीट के किरदार को निभाते हुए नज़र आएंगी.