बेटे वीर को दूध पिलाते हुए अमृता राव की तस्वीर पर पति का भावुक पोस्ट, बोले- ‘सलाम करता हूं दुनिया की सभी मां को’

HomeCinema

बेटे वीर को दूध पिलाते हुए अमृता राव की तस्वीर पर पति का भावुक पोस्ट, बोले- ‘सलाम करता हूं दुनिया की सभी मां को’

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव इन दिनों अपने गृहस्थ जीवन में काफी व्यस्त नजर आ रही हैं। साल 2020 में अमृता और आरजे अनमोल माता पिता बने हैं। एक नवंबर को अ

‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य की किडनी फेल होने से हुई मौत, को-स्टार रोहन मेहरा ने दी श्रद्धांजलि
ड्रग्स कनेक्शन: NCB ऑफिस से निकलीं दीपिका पादुकोण की मैनेजर, 6 घंटे हुई पूछताछ
Major Dhyan chand की Biopic का रास्ता साफ, SRK और Vicky Kaushal में लगी रेस !!

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव इन दिनों अपने गृहस्थ जीवन में काफी व्यस्त नजर आ रही हैं। साल 2020 में अमृता और आरजे अनमोल माता पिता बने हैं। एक नवंबर को अमृता ने प्यारे से बेटे वीर को जन्म दिया था। जिसके बाद से यह जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहा है। इसी बीच अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा की है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अभिनेत्री अपने बेटे को फीड कराती नजर आ रही हैं। अमृता राव का यह ममतामयी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

दरअसल, आरजे अनमोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अमृता और बेटे वीर की तस्वीर साझा की है। जिसमें अमृता वीर को फीड कराते हुए नजर आ रही हैं। फैंस को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है और वे खूब प्यार लुटा रहे हैं। फोटो के साथ साथ आरजे अनमोल ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।

अनमोल ने कैप्शन में अमृता के मां बनने के बाद उनके बेटे की जिम्मेदारी को बखूबी सराहा है। उन्होंने लिखा कि ‘अमृता का वीर को फीड कराते हुए देखना मेरे लिए सबसे खूबसूरत नजारा है, यह काफी अनोखा और मैजिकल है। मां होना एक मुश्किल जिम्मेदारी है लेकिन अमृता चेहरे पर मुस्कान के साथ यह सब आसानी से कर लेती हैं। मैं सलाम करता हूं तुम्हें, अपनी मां को बल्कि इस धरती पर हर मां को।’