[ad_1] Final Up to date:
[ad_1]
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड के गलियारों में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार किड्स पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें बॉयकॉट भी किया जा रहा हैं।
At present on Father’s Day id prefer to say yet one more factor, sure I’m my fathers daughter and sure I’m right here due to him and sure I’m privileged. That’s not an insult, my father has labored very exhausting to provide me all of this. And it’s my karma the place I’m born and to whom I’m born. I’m proud
— Sonam Okay Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
इस दौरान सोनम कपूर को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं जिसका सोनम ने अब उन्हें करारा जवाब दिया हैं। उन्होंने लिखा, आज फादर्स डे के मौके पर मैं एक और बात कहना चाहती हूं, मैं अपने पापा की बेटी हूं और मैं आज जो भी हूं उन्ही के बदौलत हूं।
That is a few of feedback coming my manner. All of the media and all of the individuals who’ve inspired this kind of behaviour and instigated it. That is on you. Individuals speaking about how one ought to have been type to somebody are doing worse to others. pic.twitter.com/6rH4LSBOxp
— Sonam Okay Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
सोनम ने लिखा, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। इसमें कोई अपमानजनक बात नहीं हैं। मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। ये मेरा कर्म हैं कि मैं कहां और किसके घर पैदा हुई हूं। मुझे गर्व हैं कि मैं उनकी बेटी हूं।
सोनम कपूर का फादर्स के मौके पर आया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। यूजर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं।
.
[ad_2]