पुलवामा हमले की पहली बरसी पर अमिताभ सहित भावुक हुए ये सितारे, अक्षय बोले- हमने माफ नहीं किया है..

HomeNews

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर अमिताभ सहित भावुक हुए ये सितारे, अक्षय बोले- हमने माफ नहीं किया है..

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर अमिताभ सहित भावुक हुए ये सितारे, अक्षय बोले- हमने माफ नहीं किया है... पिछले साल 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामे हमल

Too Bored for the Weekend? Try Spicing up Your Weekend with These Activities
कंगना रनौत को जावेद अख्तर ने सुसाइड के लिए उकसाया था | Apologise to Hrithik else you’ll commit suicide Javed Akhtar provoked Kangana Ranaut
Box office Collection किस फिल्म ने कितनी की कमाई जान कर होंगे हैरान। 

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर अमिताभ सहित भावुक हुए ये सितारे, अक्षय बोले- हमने माफ नहीं किया है…

पिछले साल 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामे हमले में देश के वीर जवान शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाका हुआ जिसमें देश के 40 जवान एक साथ अलविदा कह गए। इस हमले को अंजाम देने वाला था 20 साल का आदिल अहमद डार। 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा कर दहशतगर्दो ने इस करतूत को अंजाम दिया था। इस दिन को याद करते हुए बॉलीवुड के कलाकरों ने श्रृद्धांजलि दी। 

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शहीदों को याद करते हुए उनकी याद में कविता शेयर की।

सुना जा रहा है कि आज है वैलेंटाइन डे
प्यार मोहब्बत जताते हैं फूलों व दिलों से वे,

दिल मोहब्बत की बातें तो होनी चाहिए प्रतिदिन
एक ही दिन बनाया क्यों गया, ये है तो अभिन्न

पर सोचें जरा, साल भर पहले हुआ जो
इसी दिन शहीद हुए पुलवामा में वीर जो

श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं आज हम
फूल बरसाते हैं उनपर आज हम।

लता मंगेशकर

लता जी ने ट्वीटर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा की ‘जो समर में हो गए अमर’ शेयर करते हुए लिखा है, ‘पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’

अक्षय कुमार

ट्विटर पर शहीदों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि  ‘इस प्यार के दिन, उन लोगों को याद करो, जिन्होंने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा प्यार दिखाया, हमारे भारत के वीर। आपका बलिदान हमेशा याद रहेगा। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मेरा सलाम। हम नहीं भूले हैं, हमने माफ नहीं किया है।’

जॉन अब्राहम

पुलवामा के शहीदों के याद करते हुए लिखा है कि.. शहीद हमारे दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे। सुनील शेट्टी ने भी शहीदों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि का मैसेज लिखा है, Bravehearts। Always in our hearts. Salute !! 

स्वरा भास्कर

स्वार ने अपने ट्वीट पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद करते हुए लिखा कि ‘आज के दिन हमारे शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए।’