पति पत्नी और वो “Pati Patni Aur Woh” जानिए क्या है पूरी कहानी

HomeCinema

पति पत्नी और वो “Pati Patni Aur Woh” जानिए क्या है पूरी कहानी

पति पत्नी और वो जानिए क्या है पूरी कहानी बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर की 'Pati Patni aur woh' रिलीज हो चुकी

ऋतिक रोशन से लेकर राणा दग्गूबाती तक, इन सेलेब्स ने अपनी कमियों से लड़कर इंडस्ट्री में हासिल की पॉपुलैरिटी
Amitabh Bachchan प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म में आएंगे नजर, शूटिंग की शुरू
Draupadi का किरदार निभाएंगी Rhea Chakraborty? महाभारत की कहानी पर आधारित होगी ये फिल्म

पति पत्नी और वो जानिए क्या है पूरी कहानी

बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर की ‘Pati Patni aur woh’ रिलीज हो चुकी है। पति पत्नी और वो 1 978 में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की फिल्म का रीमेक है।  फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट कर पुरानी कहानी को नए तरीके से मनोरंजन अंदाज में पेश किया है। पति पत्नी और वो में कलाकारों की अच्छी एक्टिंग और गुदगुदादी कॉमेडी आपको हंसाती है। 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है। कार्तिक आर्यन एक आधुनिकता के दौर में आज्ञाकारी बेटा हैं और सरकारी नौकर हैं। कार्तिक आर्यन की शादी वेदिका यानी भूमि पेडनेकर के साथ हो जाती है लेकिन शादी के कुछ समय बाद जिंदगी बेरस लगने लगती है। इसी के साथ कार्तिक आर्यन की जिंदगी में एंट्री होती है तपस्या यानी अनन्या पांडे की। फिल्म डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने कहानी को एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक गढ़ने का कोशिश की है।

एक्टिंग के मोर्चे पर खरे उतरे कलाकार

फिल्म में सभी कलाकार एक्टिंग के मोर्चे पर खरे उतरते हैं। कार्तिक आर्यन ने चिंटू त्यागी का किरदार पूरी तरह निभाया है। भूमि पेडनेकर ने अपनी किरदार से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार को परदे पर बखूबी निभा सकती हैं। अनन्या पांडे की यह दूसरी फिल्म जरूर है लेकिन उन्होंने काफी सुधार किया है। तपस्या के किरदार को देखने पर मजा आता है, लेकिन फिल्म में जो उभरकर आते हैं वह हैं अपारशक्ति खुराना। यह कार्तिक आर्यन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है लेकिन वह जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो पूरा पर्दा चहक उठता है।

लोगों को खूब हंसा रही फिल्म

कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर की पति पत्नी और वो पूरी तरह से मनोरंजक  फिल्म है। अभी तक फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है देखना होगा फिल्म बॉक्सऑफिस पर फिल्म कितनी कमाई करती है।