दो महीने बाद ही बंद हुआ शो ‘सरगम की साढ़े साती’, लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी बोलीं- लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूट गई

HomeTelevision

दो महीने बाद ही बंद हुआ शो ‘सरगम की साढ़े साती’, लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी बोलीं- लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूट गई

साल 2021 की शुरुआत में टेलीविजन शो 'सरगम की साढ़े साती' को बड़े जोरों-शोरों से लांच किया गया था। हालांकि, शो दो महीने से ज्यादा टेलीविजन पर टिक नहीं पाय

मिल गईं जेठालाल की सास, अब देख पाएंगे दया भाभी की मां का चेहरा?
सई को मनाने के लिए दिलफेंक आशिक बनेगा विराट, पाखी को लगेगी मिर्ची
कपिल के शो से बाहर हो चुकीं भारती सिंह? कीकू शारदा ने बताया सच

साल 2021 की शुरुआत में टेलीविजन शो ‘सरगम की साढ़े साती’ को बड़े जोरों-शोरों से लांच किया गया था। हालांकि, शो दो महीने से ज्यादा टेलीविजन पर टिक नहीं पाया। जी हां, चैनल ने आखिरकार इस शो को ऑफ-एयर करने का फैसला कर लिया है। सूत्रों की माने तो शो ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब नहीं रहा और इसी वजह से बाकी शोज की तरह, ‘सरगम की साढ़े साती’ की टीम को मुंबई से बाहर शूट कराने में चैनल ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। साथ ही इस शो की स्टार कास्ट काफी ज्यादा है, ऐसे में सब को बाहर ले जाकर शूट करना, मेकर्स के लिए काफी नुकसानदायक होता। लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी कहती हैं कि लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूट गई।

अंजलि ने कहा, “हमने कोरोना के माहौल में इस शो को लांच किया था। इस वक्त हमें ऐसे लाइट हार्टेड कॉमेडी शो की काफी जरूरत है। मुझे उम्मीद थी कि हमारी कहानी लोगों को पसंद आएगी और उन्हें थोड़ा पॉजिटिव महसूस कराएगी। लगा था कि ये शो लंबे वक्त तक चलेगा लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। यदि मुंबई में लॉकडाउन फिर से नहीं लगता तो शायद हमारा शो और भी आगे बढ़ता। लॉकडाउन से पहले हमने शूट किया था, जाहिर है पूरी टीम फिर से काम शुरू करने के इंतजार में थी। जिस तरह दूसरे शो मुंबई से बाहर शूट हो रहे थे, तो थोड़ी सी उम्मीद हमें भी थी कि हम लौटेंगे लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, हमारी उम्मीद भी टूट गई।”

अंजलि आगे बताती हैं, “मुंबई में इस शो का सेट काफी बड़ा है। ऐसा सेट कहीं बाहर बनाना आसान नहीं था। साथ ही हमारी स्टारकास्ट भी बहुत बड़ी है। शो में सभी अहम किरदार निभा रहे थे, हो सकता है कि इस वजह से चैनल हमें किसी और जगह शूट पर नहीं ले जा पाए। मुझे दुःख तो बहुत हुआ, हम सभी एक-दूसरे को बहुत मिस करने वाले हैं। कुछ और वक्त मिल जाता तो दर्शकों को एंटरटेन करने में हम जरूर कामयाब हो पाते। हमारा शो लॉकडाउन की बली चढ़ गया।”