देवदास: संजय लीला भंसाली से लेकर माधुरी दीक्षित तक ने फिल्म से जुड़ी यादें कीं साझा, शाहरुख ने बताया मजेदार किस्सा

HomeCinema

देवदास: संजय लीला भंसाली से लेकर माधुरी दीक्षित तक ने फिल्म से जुड़ी यादें कीं साझा, शाहरुख ने बताया मजेदार किस्सा

बॉलीवुड क्लासिक मूवी देवदास ने आज 19 साल पूरे कर लिये हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की भूमिका निभाई थी, वहीं ऐश्वर्या राय ने पारो और माधुरी द

अनुपम खेर ने पत्नी किरण के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, अमेरिकन सीरीज को कहा ‘अलविदा’
Sunny Deol की नई फिल्म का ऐलान, Pooja Bhatt सहित कई सितारे आएंगे नज़र,
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पटना में मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, हुई बातचीत, देंखे PICS legislation minister ravishankar prasad attain sushant singh rajput dwelling meet household

बॉलीवुड क्लासिक मूवी देवदास ने आज 19 साल पूरे कर लिये हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की भूमिका निभाई थी, वहीं ऐश्वर्या राय ने पारो और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोल अदा किया था। इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने चुन्नीलाल का रोल निभाया था। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के एक-एक सीन को असाधारण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देवदास का सेट इतना आलीशान था कि उसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई। इस सेट को पूरा बनाने में लगभग सात से नौ महीने का वक्त लगा था। बता दें, संजय लीला भंसाली का इस फिल्म पर खर्चा करना उनके बहुत काम आया। क्योंकि जब साल 2002 में ये फिल्म रिलीज हुई तो ये उस साल की बॉक्स-ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर इस फिल्म ने 41.66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उस दौरान ये रिकॉर्ड सबसे बड़ा था।

 

देवदास साल 2002 में रिलीज होने वाली सबसे महंगी फिल्म थी। इससे पहले किसी भी फिल्म का बजट इतना अधिक नहीं था। ये फिल्म करीब 50 करोड़ की लागत से बनी थी। आज फिल्म के 19 साल पूरे होने पर निर्देशक से लेकर स्टार्स तक ने ट्वीट कर अपनी पुरानी यादें साझा की है। निर्देशक भंसाली, शाहरुख, माधुरी और जैकी श्रॉफ ने ट्वीट कर लिखा है.

शाहरुख खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ”कई सारी देर रातें, सुबह-सुबह, काम में समस्याएं मगर फिर भी बहुत खूबसूरत माधुरी दीक्षित, स्टनिंग ऐश्वर्या राय, हमेशा खुशमिजाज जैकी श्रॉफ, जीवन से भरपूर किरण खेर  और पूरी टीम कुशल भंसाली के नेतृत्व में नारे लगाती है। बस एक ही समस्या थी कि धोती बार-बार गिरती रही! प्यार के लिए शुक्रिया।

माधुरी दीक्षित भी ‘देवदास’ के 19 साल पूरे होने पर पुरानी यादों में खो गईं। उन्होंने लिखा, ”देवदास’ के सेट से कुछ बेहतरीन और सुखद यादें याद आ रही हैं। 19 साल बाद भी यह सब बहुत ताजा लगता है। इन्हें साझा करने के लिए धन्यवाद संजय। इन्हें मैं हमेशा संभाले रखूंगी!” वहीं माधुरी इन्हीं तस्वीरों के साथ दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखती हैं। इस फिल्म के जरिए हम दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देवदास की ही तरह आप हमारे बीच हमेशा जीवित रहेंगे।

संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस भंसाली प्रोडक्शन से भी ट्वीट करते हुए लिखा गया, ‘सभी कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है लेकिन हम आपको उस प्यार के बारे में बताएंगे जो हमने पिछले 19 सालों में महसूस किया है।

देवदास के 19 साल पूरे होने पर जैकी श्रॉफ ने भी फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘आज सिर्फ Y से याद नहीं, Y से यकीन भी नहीं हो रहा… 19 साल हो गए देवदास को। उन सभी बंधुओं का आभार, जिन्होंने साथ दिया।’