दीपिका पादुकोण के वायरल एड पर चोरी का आरोप, हॉलीवुड स्क्रीनराइटर ने लगाई क्लास

HomeCinema

दीपिका पादुकोण के वायरल एड पर चोरी का आरोप, हॉलीवुड स्क्रीनराइटर ने लगाई क्लास

फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल

शाहरुख खान का जन्मदिन और अमृता राव ने दिया बेटे को जन्म
अभिनेता शक्ति कूपर को कोरोना वायरस से हुई चिंता, बोले- अब मौत बहुत करीब आ गई है
Ranbir Kapoor की बिगड़ी तबीयत, एक्टर के अंकल ने कहा- ‘मुझे यकीन नहीं है कि उसे कैसे…’

फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल खाता है तो उन्होंने नाराजगी जाह‍िर की. उन्होंने एड बनाने वालों की क्लास लगा दी.

बॉलीवुड में आमतौर पर गानों और फिल्म की कहानियों के चोरी होने की खबरें आती रहती हैं. मगर इस बार दीपिका पादुकोण के एक लेटेस्ट एड पर कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगा है. दरअसल दीपिका पादुकोण का एक एड सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उन्होंने जींस का प्रचार किया है. मगर इस एड पर ‘ये बैलेट’ फिल्म की तरफ से सेट और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगा है.

दरअसल फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर और हॉलीवुड फिल्मों में स्क्रीनराइटर की भूमिका में नजर आ चुकीं सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल खाता है तो उन्होंने नाराजगी जाह‍िर की.