दिवंगत पिता के नाम बेटी की इमोशनल पोस्ट:सुधा चंद्रन ने लिखा- भगवान से प्रार्थना है कि मैं फिर से आपकी बेटी के रूप में जन्म लूं

HomeCinema

दिवंगत पिता के नाम बेटी की इमोशनल पोस्ट:सुधा चंद्रन ने लिखा- भगवान से प्रार्थना है कि मैं फिर से आपकी बेटी के रूप में जन्म लूं

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और अभिनेता केडी चंद्रन का हाल ही में निधन हो गया है। वे 86 साल के थे। अब सुधा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल म

वहीदा रहमान को मिलेगा ‘किशोर कुमार सम्मान”
Arjun Kapoor ने Malaika Arora छोड़ किसी और के लिए हाथ में उठाया मंगलसूत्र
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में स्टाफ और मैनेजर का बड़ा बयान Sushant Singh Rajput suicide family workers and Supervisor surprising assertion

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और अभिनेता केडी चंद्रन का हाल ही में निधन हो गया है। वे 86 साल के थे। अब सुधा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में सुधा ने लिखा कि भगवान से प्रार्थना है कि मैं फिर से आपकी बेटी के रूप में जन्म लूं।

सुधा ने लिखा, “गुडबाय अप्पा.जब तक हम फिर से मिलते हैं.आपकी बेटी होने पर मुझे गर्व है.मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपके वैल्यू, आपके एक्सपीरियंस और आपके प्रिंसिपल्स को जीवन की आखिरी सांस तक फॉलो करूंगी। लेकिन मैं ये जरूर मानूंगी कि मेरा एक हिस्सा आपके साथ चला गया है अप्पा। रवि और सुधा आपको हमेशा प्यार करते रहेंगे। भगवान से प्रार्थना है कि मैं फिर से आपकी बेटी के रूप में जन्म लूं। ओम शांति।

केडी चंद्रन ने रविवार सुबह करीब 10 बजे मुंबई के जुहू स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। सुधा चंद्रन ने बताया कि उनके पिता डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। 12 मई को उन्हें जुहू के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां 16 मई की सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

केडी चंद्रन ने फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘चाइना गेट’, ‘जूनून’, ‘पुकार’, ‘कॉल’, ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘शरारत’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका था, जिनमें ‘स्टार बेस्टसेलर: गुलमोहर’ भी शामिल है।