दबंग 3 का गाना आया सभी के सामने ,मुन्ना बदनाम हुआ में नए अंदाज में दिखे सलमान

HomeCinema

दबंग 3 का गाना आया सभी के सामने ,मुन्ना बदनाम हुआ में नए अंदाज में दिखे सलमान

दबंग 3 का गाना आया सभी के सामने ,मुन्ना बदनाम हुआ में नए अंदाज में दिखे सलमान दबंग और दबंग 2 की सफलता के बाद सलमान खान अब अपनी नई फिल्म दबंग 3 में दब

Father’s Day 2020: Salman Khan shares priceless reminiscences with dad Salim Khan, watch video – bollywood
सूरज पंचोली के कारण सुशांत सिंह राजपूत से नाराज थे सलमान खान!
जिया खान की मां ने वीडियो पोस्ट कर साधा था सलमान खान पर निशाना, अब बचाव में उतरीं सूरज पंचोली की बहन

दबंग 3 का गाना आया सभी के सामने ,मुन्ना बदनाम हुआ में नए अंदाज में दिखे सलमान

दबंग और दबंग 2 की सफलता के बाद सलमान खान अब अपनी नई फिल्म दबंग 3 में दबंगई दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन फिल्म से पहले फिल्म का नया गाना सामने आया है। दबंग की पहली मूवी में जहां मुन्नी बदनाम हुई थी वहीं इस बार मुन्ना बदनाम हुआ है।
फिल्म के इस नए गाने में सलमान खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा भी मूव करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में वारिना हुसैन का बोल्ड अंदाज सबको बहुत पसंद आ रहा है। सलमान खान इस गाने में वारिना के साथ एक से बढ़कर एक मूव करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज कर दिया गया था। लेकिन अब गाने का वीडियो भी जारी कर दिया गया है। इस गाने में कमाल खान, ममता शर्मा और बादशाह ने अपनी आवाज दी है, वहीं दानिश साबरी ने इसे लिखा है। गाने का म्यूजिक साजिद वाजिद ने कंपोज किया है जबकि वैभव मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है।

बता दें कि फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। सलमान खान ने फिल्म के लिए कई तैयारियां भी की हैं। दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है। दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे। सलमान की दबंग सीरीज पहले ही लोगों के दिलों में उतर चुकी है अब देखना होगा की यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है। सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image result for salman khan dabang 3

शाम्भवी मिश्रा


हैदराबाद कांड और गुस्सा जाहिर किया सिनेमा जगत के मशहूर लोगों ने