डिलीवरी के बाद पहली बार गर्लगैंग के साथ पार्टी करती दिखीं करीना कपूर, सैफ-मनीष मल्‍होत्रा भी आए नजर

HomeCinema

डिलीवरी के बाद पहली बार गर्लगैंग के साथ पार्टी करती दिखीं करीना कपूर, सैफ-मनीष मल्‍होत्रा भी आए नजर

बेबी बर्थ के बाद यह पहली बार है जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)-सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ किसी फोटो फ्रेम में नजर आए हैं. सोशल मीडिया

Govinda ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया साजिश रचने का आरोप, अमिताभ बच्चन को लेकर कही हैरान करने वाली बात
शादी के बंधन में बंधे पुलकित सम्राट के भाई, कृति खरबंदा संग नजर आए एक्टर
‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य की किडनी फेल होने से हुई मौत, को-स्टार रोहन मेहरा ने दी श्रद्धांजलि

बेबी बर्थ के बाद यह पहली बार है जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)-सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ किसी फोटो फ्रेम में नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर गर्लग्रैंग ने इस तस्वीर को शेयर किया है.

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में फिर से मम्मी-पापा बने हैं. 21 फरवरी को बेबो ने तैमूर के छोटे भाई के जन्म दिया है. करीना और उनके बेबी से मिलने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार घर पहुंच रहे हैं. हाल ही में करीना से मिलने के लिए उनकी पूरी गर्लगैंग एक साथ पहुंचीं. डिलीवरी के बाद पहली बार करीना ने गर्लगैंग के साथ खूब एंजॉय (Kareena Enjoy with Girlgang) किया. इस गर्लगैंग को कंपनी सैफ और मनीष मल्‍होत्रा ने भी ज्वाइंन किया.