गाने के बीच सबके सामने स्टेज पर ही रोने लगीं Arunita Kanjilal, देखकर Pawandeep Rajan रह गए शॉक्ड

HomeTelevision

गाने के बीच सबके सामने स्टेज पर ही रोने लगीं Arunita Kanjilal, देखकर Pawandeep Rajan रह गए शॉक्ड

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मंच पर बीते वीकेंड सेमीफिनाले एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। इस खास एपिसोड में जानेमाने फिल्ममेकर करण जौह

कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं आप, कॉमेडी किंग दे रहे सुनहरा मौका
कॉमेडियन Bharti Singh और उनके पति को NCB ने हिरासत में लिया, दोनों पर है ये आरोप
Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मंच पर बीते वीकेंड सेमीफिनाले एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। इस खास एपिसोड में जानेमाने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) स्पेशल गेस्ट बनकर आए। इस खास एपिसोड में फिनाले के सभी 6 कंटेस्टेंट्स ने करण की फिल्मों के गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इसी कड़ी में शो की सबसे खूबसूरत अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने धड़क के टाइटल ट्रैक गाने पर बेहद प्यारी परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस देखकर गेस्ट करण समेत शो के सभी जज इंप्रेस दिखे।

हालांकि परफॉर्मेंस खत्म होते ही कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। गाना पूरा करते ही अरुणिता स्टेज पर ही रोने लगी। उन्हें अचानक से रोता देख पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), आदित्य नारायण, सोनू कक्कड़ सबके होश फाख्ता हो गए। उन्हें रोता देख आदित्य तुरंत सेट पर भागकर आए और उन्होंने अरुणिता को गले लगाया। आदित्य ने पूछा कि क्या हुआ? इस पर अरुणिता ने कहा कि वो इमोशनल हो गईं क्योंकि ये उनका इस स्टेज पर आखिरी परफॉर्मेंस है और अब सीधे फिनाले होगा। अरुणिता ने कहा कि मुझे इस मंच की और यहां के लोगों की आदत हो गई है।

ये सुनकर शो के सभी कंटेस्टेंट्स और गेस्ट भी भावुक हो गए। वहीं परफॉर्मेंस के बाद करण ने कहा कि अरुणिता आप सबसे बेहतरीन यंग आर्टिस्ट हैं। आप हमेशा आगे बढ़िए। अब आप अपना सारा ध्यान सीजन के फिनाले पर रखिए। वहीं अगर बात करें इस सीजन की तो इस सीजन का फिनाले 15 अगस्त को है। इस सीजन फिनाले में टॉप 6 सिंगर्स एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। सीजन के फाइनलिस्ट पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले शामिल हैं।