HomeCinemaNews

कोरोना मुक्त न्यूजीलैंड में री-रिलीज होगी अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’

[ad_1] पुनः संशोधित

फादर्स डे : पिता को याद कर अजय देवगन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
फिल्म ‘आरआरआर’ में अजय देवगन के रोल का खुलासा, फ्रीडम फाइटर के रूप में आएंगे नजर
Massive display magic: Boney Kapoor sticks to the 70mm expertise – bollywood

[ad_1]







पुनः संशोधित बुधवार, 24 जून 2020 (16:45 IST)


रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ को में रिलीज किया जा रहा है। न्यूजीलैंड अब हो चुका है और वहां सिनेमाघर भी फिर से खोल दिए गए हैं। खास बात है कि न्यूजीलैंड में सिनेमाघरों की ओपनिंग की फ़िल्म से होने वाली है।


रोहित शेट्टी ने यह जानकरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। रोहित ने लिखा, न्यूजीलैंड सरकार ने सिनेमाघरों में गोलमाल अगेन को फिर से जारी करने का फैसला लिया हैं और ये पहली हिन्दी फिल्म होगी जो कोरोना की जंग लड़ने के बाद न्यूजीलैंड के थिएटर्स में री-रिलीज होगी….तो तैयार हो जाइए 25 जून को ‘गोलमाल अगेन’ के साथ अपने थिएटर खुल रहे हैं।



अजय देवगन फैंस के लिए यह एक बड़ी खबर है। हालांकि भारतीय फैंस को फिलहाल सिनेमाघर जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि गोलमाल अगेन’ में अजय, परिणीति, अरशद, तुषार, श्रेयस, कुणाल और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं।



फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 205 करोड़ का कलेक्शन किया था। गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी।

.

[ad_2]