कोरोना के सामने पस्त हुई Rupali Ganguly की हालत, भगवान के सहारे एक-एक दिन काट रहीं Anupamaa एक्ट्रेस

HomeTelevision

कोरोना के सामने पस्त हुई Rupali Ganguly की हालत, भगवान के सहारे एक-एक दिन काट रहीं Anupamaa एक्ट्रेस

बीते दिनों 'अनुपमा' (Anupamaa) सीरियल के सेट पर कोरोना का कहर देखने को मिला। शो के कई लोग कोरोना की चपेट में आए। इनमें शो में लीड रोल निभाने वालीं एक्

Anupama को रुलाकर घर से निकलेगी किंजल, मौके का फायदा उठाकर काव्या लगाएगी बा को मक्खन
Ankita Lokhande के घर इस वजह से पहुंची किन्नर पूजा शर्मा, जमकर किया डांस, उतारी नजर
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: गोयनका सदन में सीरत की सच्चाई खोलेगी शीला, कार्तिक का सपना होगा चकनाचूर

बीते दिनों ‘अनुपमा’ (Anupamaa) सीरियल के सेट पर कोरोना का कहर देखने को मिला। शो के कई लोग कोरोना की चपेट में आए। इनमें शो में लीड रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), एक्टर आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra) और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से रूपाली काफी हताश नजर आ रही हैं और उन्हें केवल भगवान का ही सहारा दिख रहा है। देखिए तस्वीरें.

रूपाली गांगुली ने कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों के कैप्शन से समझ आ रहा है कि रूपाली गांगुली कोरोना से काफी सहम सी गई हैं। वे भगवान के ही सहारे हैं।

रूपाली के हर एक पोस्ट में भगवान का जिक्र है। रूपाली ने लिखा कि मैं इस हालत से गुजर जाऊंगी लेकिन बस भगवान का साथ हो।

तस्वीरों में रूपाली ने हंसने की काफी कोशिश की है लेकिन साफ पता चलता है कि वे काफी परेशान हैं। उनके चेहरे पर अलग सी उदासी नजर आ रही है।