केआरके ने कंगना रनौत को बताया मानसिक रूप से बीमार, कहा- ‘वो देश की शांति और सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश कर रही’

HomeNews

केआरके ने कंगना रनौत को बताया मानसिक रूप से बीमार, कहा- ‘वो देश की शांति और सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश कर रही’

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सिनेमा के साथ ही अन्य सामाजिक और देश- विदेश से जुड़े मुद्दो

Father’s Day 2020: Salman Khan shares priceless reminiscences with dad Salim Khan, watch video – bollywood
राज कुंद्रा केस से जोड़ा गया सेलिना जेटली का नाम, अभिनेत्री ने सामने आकर खुद दी है ये सफाई
Corona: अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह तक, मुंबई पुलिस की सेवा में लगी है इन सितारों की वैनिटी वैन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सिनेमा के साथ ही अन्य सामाजिक और देश- विदेश से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी राय एक दम बेबाकी से देती हैं। ऐसे में कई बार उन्हें खूब सपोर्ट मिलता है तो कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। हालांकि एक बार फिर कंगना रनौत चर्चा में हैं और इस बार वजह है केआरके (KRK) के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की ‘क्वीन’ पर तीखा वार किया है।

केआरके ने हाल ही में कंगना रनौत पर एक ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में कंगना को न सिर्फ मानसिक रूप से बीमार बताया है, बल्कि साथ ही साथ उन्हें देश का दुश्मन भी बताया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कंगना देश की शांति और सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि कंगना रनौत मानसिक रूप से बीमार हो गई है। इसलिए वो सिर्फ 24X7 हिंदू मुस्लिम लड़ाई की बात करती है। वो देश की शांति और सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। मतलब वो देश की दुश्मन है। हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाइयों को उसका बहिष्कार करना चाहिए। हमें उसे खुद का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’