आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक-दूसरे का किया Unfollow, डिलीट कर दीं सारी तस्‍वीरें

HomeCinema

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक-दूसरे का किया Unfollow, डिलीट कर दीं सारी तस्‍वीरें

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi khurana) के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर है। 'बिग बॉस 13' से चर्चा में आए इस कपल के रास्‍ते अब जुदा हो

Adipurush एक्टर प्रभास ने एक साल में ठुकराये 150 करोड़ के एंडोर्समेंट ऑफ़र, वजह है चौंकाने वाली
सुपरस्टार राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. मनोज कुमार, राजेंद्र को अपना बड़ा भाई मानते थे.
मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी सुशांत सिंह राजपूत के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी | Sushant Singh Rajput Suicide case: Mumbai Police directs Yash Raj Movies to submit copy of contract signed with actor

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi khurana) के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर है। ‘बिग बॉस 13’ से चर्चा में आए इस कपल के रास्‍ते अब जुदा हो गए हैं! करीब डेढ़ साल बाद जहां फैन्‍स दोनों की शादी को लेकर सपना संजो रहे थे, वहीं आसिम और हिमांशी ने इंस्‍टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, दोनों ने अपनी साथ वाली सभी तस्‍वीरें भी डिलीट कर दी हैं।

गानों के पोस्‍टर छोड़ बाकी तस्‍वीरें गायब
इंस्‍टाग्राम पर अब यदि आप आसिम रियाज या हिमांशी खुराना के प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको निराशा हो सकती है। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे से दूरी बना ली है, बल्‍क‍ि गानों के पोस्टर को छोड़कर एकसाथ वाले सभी दूसरे इंस्टाग्राम पोस्‍ट्स डिलीट कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्‍स में गहरी निराशा है और वह इस पर अपने दुख का इजहार कर रहे हैं।