आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक-दूसरे का किया Unfollow, डिलीट कर दीं सारी तस्‍वीरें

HomeCinema

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक-दूसरे का किया Unfollow, डिलीट कर दीं सारी तस्‍वीरें

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi khurana) के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर है। 'बिग बॉस 13' से चर्चा में आए इस कपल के रास्‍ते अब जुदा हो

दीपिका ने महिलाओं को समर्पित किया रोमी देव का किरदार, फिल्म ’83’ की पहली तस्वीर आई सामने
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर के करीबी दोस्त संदीप सिंह
सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं किया था सुसाइड | loopholes which show sushant singh rajput dint die by suicide

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi khurana) के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर है। ‘बिग बॉस 13’ से चर्चा में आए इस कपल के रास्‍ते अब जुदा हो गए हैं! करीब डेढ़ साल बाद जहां फैन्‍स दोनों की शादी को लेकर सपना संजो रहे थे, वहीं आसिम और हिमांशी ने इंस्‍टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, दोनों ने अपनी साथ वाली सभी तस्‍वीरें भी डिलीट कर दी हैं।

गानों के पोस्‍टर छोड़ बाकी तस्‍वीरें गायब
इंस्‍टाग्राम पर अब यदि आप आसिम रियाज या हिमांशी खुराना के प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको निराशा हो सकती है। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे से दूरी बना ली है, बल्‍क‍ि गानों के पोस्टर को छोड़कर एकसाथ वाले सभी दूसरे इंस्टाग्राम पोस्‍ट्स डिलीट कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्‍स में गहरी निराशा है और वह इस पर अपने दुख का इजहार कर रहे हैं।