आईपीएल के सस्पेंशन के बाद Indian Idol 12 ने बदली स्ट्रैटेजी, हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ के साथ शूट किया नया एपिसोड

HomeTelevision

आईपीएल के सस्पेंशन के बाद Indian Idol 12 ने बदली स्ट्रैटेजी, हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ के साथ शूट किया नया एपिसोड

सोनी टीवी ( Sony Tv ) के सिंगिंग रियलिटी शो ( Singing Reality Show ) इंडियन आइडल 12 ( Indian Idol 12 ) के टीआरपी को आईपीएल की वजह से काफी बड़ा झटका लगा

Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने अपने हाथों पर रचाई उनके नाम की मेहंदी, तस्वीर हो रही वायरल
टॉप 5 से बाहर हुआ Indian Idol 12, लिस्ट में शामिल हैं Anupamaa, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के नाम
Cyclone Tauktae ने मचाई ये रिश्ता.के सेट पर तबाही, करण कुंद्रा ने शेयर किया वीडियो

सोनी टीवी ( Sony Tv ) के सिंगिंग रियलिटी शो ( Singing Reality Show ) इंडियन आइडल 12 ( Indian Idol 12 ) के टीआरपी को आईपीएल की वजह से काफी बड़ा झटका लगा था. एक वक्त पर 3 की रेटिंग के साथ अनुपमा को टक्कर देने वाले इस रियलिटी शो की टीआरपी भारत में चलने वाले क्रिकेट लीग मैचेस की वजह से 2.1 तक नीचे गिर गई थी लेकिन अब आईपीएल ( IPL ) सस्पेंड होने के बाद आइडल के मेकर्स ने अपनी स्ट्रैटर्जी पूरी तरह से बदल दी है. उन्होंने आइडल का शूट किया हुआ बॉयज वर्सेज गर्ल्स वाला एपिसोड अब स्क्रैप कर दिया है. ये एपिसोड अनु मालिक और मनोज मुन्तशिर पर फिल्माया गया था लेकिन अब ये एपिसोड ऑन एयर नहीं किया जाएगा.

पुराने एपिसोड स्क्रैप करते हुए अब चैनल ने शो के पुराने जजेस नेहा कक्कड ( Neha Kakkar ) और हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya ) के साथ नए एपिसोड की शूटिंग की है. हालांकि विशाल शेखर आइडल के टीम को अब तक जॉइन नहीं हुए है. उनकी गैरहाजिरी में अनु मालिक बतौर जज शो में नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है पुराने जज के वापस आने के बाद अब इंडियन आइडल की खोई टीआरपी अब लौट आएगी. इनके अलावा इस हफ्ते शो में खास मेहमान भी शामिल होने वाले है.

लेजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमित कुमार खास इस हफ्ते आइडल के मंच पर आने वाले हैं. उनके मौजूदगी में आइडल के मंच पर किशोर कुमार के नायाब गानों का रंग शो में देखने को मिलेगा. इस खास मौके पर वे किशोर कुमार के 100 गानों वाले स्पेशल एपिसोड को ट्रिब्यूट देने पहुंचेंगे.

आपको बता दें, इंडियन आइडल में अरुणिता ( Arunita Kanjilal ) और पवनदीप ( Pawandeep ) की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों की बहुत ही शानदार सिंगर्स हैं. अक्सर शो के जज अरुणिता और पवन को चिढ़ाते नजर आते हैं. हालांकि दोनों साफ कर चुके हैं कि वह केवल दोस्त हैं. वहीं फैंस को भी इनके साथ के गाए हुए सभी गाने भी काफी पसंद आते हैं. हाल ही में पवनदीप को कोरोना हो गया था जिस कारण से वह काफी समय तक स्टेज पर गाना नहीं गा पाए थे लेकिन उन्होंने अपने कमरे से ही गाना गाकर सभी को हैरान किया था.