अभिषेक बच्चन से यूजर ने पूछा क्यों देखूं The Big Bull? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

HomeCinema

अभिषेक बच्चन से यूजर ने पूछा क्यों देखूं The Big Bull? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

सोशल मीड‍िया पर जहां यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करते हैं, वहीं एक्टर अभिषेक बच्चन यूजर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. यूजर्स के अटपटे सवाल पर अभ‍िषेक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021: शिल्पा शेट्टी से मलाइका अरोड़ा तक, योग से खुद को फिट रखती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद उनका इंस्टाग्राम हुआ मेमोरलाइज्डSushant singh Rajput suicide Instagram provides remembering to actor account
देशभक्ति से लबरेज होगा अगस्त का महीना, ‘शेरशाह’ और ‘भुज’ के अलावा रिलीज हो रहीं ये फिल्में

सोशल मीड‍िया पर जहां यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करते हैं, वहीं एक्टर अभिषेक बच्चन यूजर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. यूजर्स के अटपटे सवाल पर अभ‍िषेक की नजर हर बार जाती है और एक्टर हर बार करारा जवाब देकर फैंस का दिल जीत लेते हैं. एक बार फिर अभ‍िषेक ने इसका उदाहरण पेश किया है. उन्होंने एक यूजर के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि फैंस जूनियर बच्चन का दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए अभ‍िषेक से कहा- ‘मैंने Scam 1992 देख ही ली है, तो मुझे The Big Bull देखने की बस एक वजह दे दीज‍िए’. इसपर अभ‍िषेक ने एक लाइन में अपनी तारीफ भी कर ली और यूजर को फिल्म देखने की वजह भी दे दी. एक्टर ने लिखा- ‘क्योंकि इसमें मैं हूं’. अभ‍िषेक का यह जवाब ने यूजर की बोलती बंद कर दी. फैंस एक्टर के जवाब के कायल हो गए हैं.

यूजर्स ने एक्टर की तारीफ में लिखा- ‘हाहा…मैं अभ‍िषेक के इस कमेंट के लिए द बिग बुल देखूंगा’, दूसरे ने लिखा- ‘हर व्यक्त‍ि एक ही कहानी को अलग अलग तरीके से दिखाता है इसल‍िए दूसरे फैक्ट्स को जानने के लिए फिल्म देखूंगा’, एक यूजर ने लिखा- ‘सुपर रिस्पॉन्स’. इसी तरह अन्य फैंस ने भी अभ‍िषेक बच्चन के इस रिस्पॉन्स पर लिखा- ‘बहुत अच्छे…आपका सेंस ऑफ ह्यूमर और हाज‍िर जवाबी कमाल का है’. वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘आप कॉन मूवीज और सीर‍ियल्स में सबसे बेहतरीन होते हैं, बंटी