अजूबा को पूरे हुए 30 साल तो बिग बी को याद आए ऋषि कपूर, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात

HomeCinema

अजूबा को पूरे हुए 30 साल तो बिग बी को याद आए ऋषि कपूर, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात

अमिताभ बच्चन ने अपने बॉलीवुड के सफर में कई फिल्मों में काम किया था।उनमें से ही एक फिल्म थी 'अजूबा' जिसे 12 अप्रैल को 30 साल पूरे हो गए। 12 अप्रैल 1991

सुशांत सिंह राजपूत की गूगल सर्च 1416 परसेंट बढ़ी | Sushant singh rajput’s google search shot as much as 1416 p.c, trending on prime
द ताशकंद फाइल्स विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में निर्मित यह फिल्म भारत
‘कपड़े उतारकर दिखाओ.कास्टिंग काउच पर ऐक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने किया सनसनीखेज खुलासा

अमिताभ बच्चन ने अपने बॉलीवुड के सफर में कई फिल्मों में काम किया था।उनमें से ही एक फिल्म थी ‘अजूबा’ जिसे 12 अप्रैल को 30 साल पूरे हो गए। 12 अप्रैल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर भी नजर आए थे। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर बिग बी ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा की साथ ही अपने सह कलाकार ऋषि कपूर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। 12 अप्रैल को अपनी फिल्म अजूबा के 30 साल पूरे होने की खुशी में उन्होंने एक पोस्ट साझा किया। बिग बी ने लिखा, ‘अजूबा के 30 साल, सालें गुजरती रहीं, सुख की, कुछ दुख की, साथ चले गए, यादें भर रह गईं’।

अजूबा फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के अलावा अमरीश पुरी, डिंपल कपाड़िया, दारा सिंह, सईद जाफरी और दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शशि कपूर और गेनाडी वासिलीव ने किया था।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमिताभ और धर्मेंद्र की फिल्म ‘चुपके चुपके’ को भी 46 साल पूरे हुए। इसकी खुशी जताते हुए अमिताभ ने एक बीटीएस तस्वीर साझा की थी जिसमें वो अपनी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को साझा करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चुपके चुपके ऋषिकेश मुखर्जी के साथ हमारी फिल्म को 46 साल पूरे हो गए’।