अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021: शिल्पा शेट्टी से मलाइका अरोड़ा तक, योग से खुद को फिट रखती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां

HomeCinema

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021: शिल्पा शेट्टी से मलाइका अरोड़ा तक, योग से खुद को फिट रखती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां

हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना वायरस की वजह से खुले आसमान की जगह घर पर ही योग करने का कार्यक्रम है। मालूम

अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर अर्जुन कपूर बोले-जोखिम लीजिये या मौका गवाइये
‘हीरा मंडी’ में मुजरा करेंगी माधुरी दीक्षित, स्पेशल डांस के लिए संजय लीला भंसाली ने दी मोटी रकम!
फादर्स डे पर सलमान खान ने शेयर किया सलीम खान का खास वीडियो

हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना वायरस की वजह से खुले आसमान की जगह घर पर ही योग करने का कार्यक्रम है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को योग दिवस मनाना तय किया है। साल 2014 से ये दिन मनाया जा रहा है। भले ही आम जनमानस के बीच योग की उतनी लोकप्रियता न हो लेकिन बॉलीवुड के सितारे योग के माध्यम से सुंदर और सुडौल काया के साथ ही निरोग भी रहते हैं। तमाम अभिनेताओं से लेकर हीरोइनें भी इसकी मुरदी हैं। चलिए आज आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो शिल्पा शेट्टी का आता है। उन्हें देखकर तो ऐसा लगता है कि मानो उनकी उम्र थम सी गई हो। अक्सर शिल्पा अपने परिवार के साथ योग करती हुई तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती रहती हैं। उनसे प्रेरणा लेकर कई और फिल्मी हस्तियों ने योग करना शुरू कर दिया है।

मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन भी योग करने में बिलकुल पीछे नहीं हैं। योग करने में उनका भी कोई जवाब नहीं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ योग करते हुए नजर आती हैं। कभी-कभी उनकी बेटियां भी इसमें उनका साथ देती हैं।

मलाइका अरोड़ा को कई लोग फिटनेस क्वीन बुलाते हैं। उम्र को मात देना मलाइका ने अच्छे से सीख लिया है। अपनी सुंदरता निखारने के लिए मलाइका योग का सहारा लेती हैं। वह अक्सर जिम के बाहर नजर आती हैं। साथ ही वो घर पर भी योग करती हैं।

बिपाशा बसु भी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। जिम और योग सहारे बिपाशा खुद को निखारती हैं। बिपाशा खुद योग करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसे करने की प्रेरणा देती हैं। अक्सर उन्हें अपने पति के साथ योग करते हुए देखा जाता है।

योग की बात हो और इसमें कटरीना कैफ का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कटरीना भी योग करने में बहुत माहिर हैं। सूर्य नमस्कार तो उनकी रोज की दिनचर्या में शामिल है। इसके अलावा वो कई आसन करती हैं। योग उन्हें फिट रखने में काफी मदद करता है।